A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप ने नकार दिया रूस का दावा, बोले- 'यूक्रेन ने नहीं किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन के घर पर हमला'

ट्रंप ने नकार दिया रूस का दावा, बोले- 'यूक्रेन ने नहीं किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन के घर पर हमला'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर पर हुए ड्रोन हमले को लेकर एक बार फिर बड़ी बात कही है। ट्रंप ने रूस के दावे को नकार दिया है जिसमें कहा गया था कि यूक्रेन ने पुतिन के आवास को निशाना बनाया है।

Donald Trump- India TV Hindi Image Source : AP Donald Trump

Vladimir Putin  Residence Attack: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों ने तय किया है कि पिछले सप्ताह ड्रोन हमले में यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घर को निशाना नहीं बनाया था। उन्होंने क्रेमलिन के उन दावों का खंडन किया, जिन पर ट्रंप ने शुरू में गहरी चिंता जताई थी। ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने घर पर 2 सप्ताह बिताने के बाद वॉशिंगटन लौटते समय पत्रकारों से कहा, "मुझे नहीं लगता कि वह हमला हुआ था।" ट्रंप ने अमेरिकी फैसले के बारे में तब बात की जब यूरोपीय अधिकारियों ने तर्क दिया कि रूसी दावा मॉस्को की ओर से शांति प्रयासों को कमजोर करने की कोशिश से ज्यादा कुछ नहीं था।

रूसी विदेश मंत्री ने क्या कहा?

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पिछले हफ्ते कहा था कि यूक्रेन ने उत्तर-पश्चिमी नोवगोरोड क्षेत्र में पुतिन के सरकारी आवास पर ड्रोन हमले किए थे जिन्हें रूसी डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया था। लावरोव ने जंग खत्म करने को लेकर बातचीत के समय हमला करने के लिए कीव की आलोचना भी की थी।

बदल गया ट्रंप का रुख

ट्रंप ने शुरू में रूसी आरोपों को सच मान लिया था। उन्होंने पिछले सोमवार को पत्रकारों से कहा था कि पुतिन ने फोन पर बातचीत के दौरान यह मामला उठाया था। ट्रंप ने कहा कि वह इस आरोप से बहुत गुस्से में थे। बुधवार तक, ट्रंप रूसी दावे को कम करके आंकते दिखे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न्यूयॉर्क पोस्ट के एक संपादकीय का लिंक पोस्ट किया, जिसमें रूसी आरोप पर संदेह जताया गया था। संपादकीय में पुतिन की आलोचना की गई थी।

ट्रंप ने किया था जंग खत्म करवाने का दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप यूक्रेन में जंग खत्म करने के लिए लगातार कोशिशें कर रहे हैं। ट्रंप ने कई मौकों पर जेलेंस्की और पुतिन दोनों पर निशाना साधा है। उन्होंने एक ऐसे संघर्ष को खत्म करने की मध्यस्थता करने की कोशिश की है जिसके बारे में उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान दावा किया था कि वह इसे एक दिन में खत्म कर सकते हैं।

ट्रंप और जेलेंस्की में हुई थी वार्ता

ट्रंप और जेलेंस्की दोनों ने पिछले हफ्ते कहा था कि उन्होंने ट्रंप के मार-ए-लागो रिजॉर्ट में 20 सूत्रीय शांति योजना पर अपनी बातचीत में प्रगति की है। लेकिन, पुतिन ने जंग खत्म करने में तब तक बहुत कम दिलचस्पी दिखाई है जब तक रूस के सभी मकसद पूरे नहीं हो जाते। रूस का मकसद अहम इंडस्ट्रियल डोनबास इलाके में पूरे यूक्रेनी क्षेत्र पर कंट्रोल हासिल करना, युद्ध के बाद यूक्रेन की सेना के आकार और उसके पास मौजूद हथियारों के प्रकार पर कड़ी पाबंदियां लगाना शामिल है।

यह भी पढ़ें:

America Venezuela Tension LIVE Updates: UNSC की आपात बैठक से पहले अमेरिका का बड़ा ऐलान, कहा- 'वेनेजुएला पर नहीं करेंगे राज'

ट्रंप ने अब वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति को दी धमकी, बोले- 'अगर सही काम नहीं किया तो...'

Latest World News