A
Hindi News विदेश अमेरिका '...तो ईरान को दुनिया के नक्शे से मिटा देगा अमेरिका', डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू में बोल दी बहुत बड़ी बात

'...तो ईरान को दुनिया के नक्शे से मिटा देगा अमेरिका', डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू में बोल दी बहुत बड़ी बात

डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि ईरान ने उन्हें मारने की कोशिश की तो अमेरिका ईरान को पूरी तरह नष्ट कर देगा, जबकि तेहरान से भी कड़ी प्रतिक्रिया आई है। बता दे कि दोनों देशों के बीच बढ़ता तनाव विरोध प्रदर्शनों, सैन्य गतिविधियों और तीखे बयानों से और गंभीर हो गया है।

Donald Trump Iran warning, US Iran tension, Trump Iran interview- India TV Hindi Image Source : AP अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई।

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरान को लेकर एक सख्त बयान दिया है। ट्रंप ने कहा है कि अगर ईरान उन्हें मारने की कोशिश करता है, तो अमेरिका ईरान को दुनिया के नक्शे से मिटा देगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात न्यूजनेशन के कार्यक्रम 'केटी पावलिच टुनाइट' में कही। उन्होंने कहा, 'मैंने अपने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर कुछ भी हुआ, तो वे ईरान को दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे।' ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है।

ईरान ने भी डोनाल्ड ट्रंप को दी थी चेतावनी

बता दें कि ट्रंप के एक बयान के जवाब में ईरान की सेना के प्रवक्ता जनरल अबुल फजल शेकारची ने कहा था, 'ट्रंप जानते हैं कि अगर हमारे सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई की तरफ किसी ने गलत इरादे से हाथ बढ़ाया, तो हम न सिर्फ वह हाथ काट देंगे, बल्कि उनकी पूरी दुनिया को आग लगा देंगे।' यह चेतावनी ट्रंप के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने खामेनेई के लगभग 40 साल के शासन को खत्म करने की बात कही थी। ट्रंप ने पहले भी ईरान को चेतावनी देते हुए अपने सलाहकारों को निर्देश दिए थे कि अगर ईरान उनके खिलाफ कोई हत्या की साजिश रचता है, तो ईरान को पूरी तरह से तबाह कर दें।

ट्रंप ने खामेनेई को कहा था बीमार आदमी

शेकारची का बयान ट्रंप के पॉलिटिको को दिए इंटरव्यू के बाद आया था जिसमें ट्रंप ने खामेनेई को 'एक बीमार आदमी' बताया था, जिसे 'अपने देश को ठीक से चलाना चाहिए और लोगों को मारना बंद करना चाहिए।' ट्रंप ने यह भी कहा था कि 'ईरान में नई लीडरशिप की जरूरत है।' ईरान और अमेरिका के बीच यह तनाव दिसंबर 28 से शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद और बढ़ गया है। ये प्रदर्शन ईरान की खराब अर्थव्यवस्था के खिलाफ शुरू हुए थे और अधिकारियों की सख्त कार्रवाई से हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी सेना भी ऐक्टिव हो गई है जिसके चलते दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

Latest World News