A
Hindi News विदेश अमेरिका Donald Trump ने PM मोदी को बेहतरीन नेता बताया, जानें पुतिन और जेलेंस्की के लिए क्या कहा?

Donald Trump ने PM मोदी को बेहतरीन नेता बताया, जानें पुतिन और जेलेंस्की के लिए क्या कहा?

विश्व आर्थिक मंच के लिए दावोस में मौजूद ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी को एक बेहतरीन नेता बताया। ट्रंप ने ये भी कहा कि अब भारत के साथ शानदार समझौता होगा। जानें पुतिन, जेलेंस्की के लिए क्या कहा?

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप- India TV Hindi Image Source : DD NEWS पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

विश्व आर्थिक मंच के लिए दावोस में मौजूद ट्रंप ने कहा कि, मुझे भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के लिए बहुत सम्मान है... प्रधानमंत्री मोदी एक शानदार व्यक्ति और मेरे मित्र हैं। भारत के साथ हमारा अच्छा समझौता होने वाला है। वहीं ट्रंप ने रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा,  स्विट्जरलैंड में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात करेंगे और उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि ज़ेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब उस बिंदु पर हैं जहां वे युद्ध को समाप्त करने के लिए एक समझौते पर पहुंच सकते हैं।

रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर क्या कहा

ट्रंप ने रूसी और यूक्रेनी नेताओं का जिक्र करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि अब वे एक ऐसे मोड़ पर हैं जहां वे एक साथ आकर समझौता कर सकते हैं। और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो वे मूर्ख हैं।"उन्होंने कहा कि वह पुतिन से बात कर रहे थे, जिनके बारे में उन्होंने दावा किया कि वे यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए एक समझौता करना चाहते हैं और उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि यूक्रेनी नेता भी समझौते पर पहुंचने के लिए तैयार हैं।

दोनों नेता पहले समझौते से पीछे हट चुके थे, लेकिन अब समझौता होने की काफी संभावना है, ट्रंप ने कहा। यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब यूक्रेन 24 फरवरी, 2022 को रूस के आक्रमण की चौथी वर्षगांठ मनाएगा।

दावोस में अपने संबोधन के दौरान, ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान सहित "आठ युद्धों" में मध्यस्थता करने के अपने दावे को दोहराया, जिसे दिल्ली ने कई मौकों पर खारिज कर दिया है। बुधवार को, ट्रंप ने कहा कि वाशिंगटन युद्धविराम समझौते पर पहुंचने के करीब है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं कह सकता हूं कि हम काफी करीब हैं। हमें इसे रोकना होगा... मेरा मानना ​​है कि वे अब उस स्थिति में हैं जहां वे एक साथ आकर समझौता कर सकते हैं। और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो वे मूर्ख हैं।"

Latest World News