A
Hindi News विदेश अमेरिका टेक्सास में सड़क से आग की हरी लपटें उठते देख लोग हैरान, आसपास की इमारतों को कराया गया खाली

टेक्सास में सड़क से आग की हरी लपटें उठते देख लोग हैरान, आसपास की इमारतों को कराया गया खाली

टेक्सास में आग की हरी लपटें उठने से लोगों में हड़कंप मच गया है। यह लपटें सड़कों के मेनहोल से उठ रही हैं। अधिकारियों ने आसपास की सभी इमारतों को तत्काल प्रभाव से खाली करा दिया है।

टेक्सास में मेनहोल से उठती आग की हरी लपटें।- India TV Hindi Image Source : AP टेक्सास में मेनहोल से उठती आग की हरी लपटें।

टेक्सास: अमेरिका के टेक्सास में सड़कों से हरे रंग की आग की लपटें उठ रही हैं। यह देखकर लोगों के बीच दहशत फैल गई है। अग्निशमन अधिकारियों ने इस बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया है। मगर अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। बता दें कि लब्बॉक में टेक्सास टेक कैंपस के मैनहोल से यह हरे रंग की लपटें उठ रही हैं। लब्बॉक फायर रेस्क्यू का कहना है कि यह कैंपस में "कई जगह आग" लगी है। इसे बुझाने में टीमें जुटी हुई हैं। इलाके में सभी इमारतों को खाली करा दिया गया है। 

आशंका है कि यह ग्रीन गैस से उठती हुई लपटें हो सकती हैं। अग्निशमन दल आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं। यह आग लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। टेक्सास में एक जगह नहीं, बल्कि कई जगह पर इस तरह हरी रंग में उठती आग की लपटों को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। 

Latest World News