A
Hindi News विदेश अमेरिका बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर के पीएम से मांगी माफी, व्हाइट हाउस से लगाया फोन

बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर के पीएम से मांगी माफी, व्हाइट हाउस से लगाया फोन

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं। जानकारी सामने आई है कि नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस से फोन कॉल पर कतर के पीएम से माफी मांगी है। ट्रंप भी इस कॉल में मौजूद थे।

Benjamin Netanyahu Qatari PM AL THANI- India TV Hindi Image Source : AP नेतन्याहू ने दोहा हमले के लिए मांगी माफी।

मध्य पूर्व एशिया इस वक्त उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है। एक ओर गाजा में इजरायल के हमले अब भी जारी हैं तो वहीं, कुछ दिनों पहले कतर की राजधानी दोहा में इजरायल के हमले ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था। हालांकि, अब बड़ी जानकारी ये सामने आई है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर के पीएम से दोहा में हमले के लिए माफी मांगी है। 

क्या है पूरा मामला?

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को अमेरिका पहुंचे हैं और उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस से कतर के पीएम अल थानी से फोन पर बात की और कतर में इजरायली हमले के लिए माफी मांगी। जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस दौरान फोन कॉल पर थे।

इजरायल ने कब किया था हमला?

आपको बता दें कि इजरायल ने बीते 9 सितंबर को कतर की राजधानी दोहा पर हवाई हमला किया था। इस हमले में एक कतरी सुरक्षा गार्ड के साथ ही हमास के कई निचले स्तर के सदस्य मारे गए थे। कतर ने इस हमले की कड़ी निंदा की थी और इसे संप्रभुता का उल्लंघन बताया था। रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू ने दोहा में हमले और कतर की संप्रभुता का उल्लंघन करने के लिए कतरी पीएम अल थानी से माफी मांगी है। ऐसी संभावना भी जताई गई है कि इजरायल मारे गए कतरी गार्ड के परिवार को मुआवजा देगा।

गाजा में जंग के खात्मे पर होनी है चर्चा

आपको बता दें कि अमेरिका द्वारा गाजा में जंग को खत्म करने और सभी इजरायली बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए एक समझौते को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी पर चर्चा के लिए डोनाल्ड ट्रंप और नेतन्याहू की मुलाकात हो रही है। जानकारी के मुताबिक,  21 सूत्रीय प्रस्ताव में तत्काल सीजफायर, 48 घंटों के भीतर बंधकों की रिहाई, गाजा से इजरायली सेना की क्रमिक वापसी की बात कही गई है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इजरायल के हमले के बाद कतर हमास के साथ बातचीत में मध्यस्थता करने से आनाकानी कर रहा था।

ये भी पढ़ें- गाजा को लेकर बदला इजरायल का प्लान? ट्रंप के साथ बैठक से पहले PM नेतन्याहू ने किया बड़ा ऐलान

VIDEO: "आप बहुत अच्छे लग रहे हैं", नेतन्याहू का ट्रंप ने किया स्वागत, जानें क्या बोले इजरायली पीएम?

 

Latest World News