A
Hindi News विदेश अमेरिका गाजा में समझौते के बेहद करीब है अमेरिका, ये बंधकों की रिहाई कराने के साथ युद्ध को खत्म करेगाः ट्रंप

गाजा में समझौते के बेहद करीब है अमेरिका, ये बंधकों की रिहाई कराने के साथ युद्ध को खत्म करेगाः ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में जल्द ही युद्ध विराम कराने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका गाजा में इजरायल और हमास के बीच एक समझौता कराने के बेहद करीब है।

डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति। - India TV Hindi Image Source : PTI डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में युद्ध विराम को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि अमेरिका गाज़ा में संघर्ष को शांत करने के लिए एक समझौते के बेहद करीब है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा समझौता होगा जो गाजा में बंधकों की रिहाई कराने के साथ ही युद्ध को समाप्त करेगा। ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा से हमास का पूरा खात्मा करने का ऐलान किया है।

 

राइडर कप के दौरान बोले ट्रंप

 

ट्रंप ने यह बयान व्हाइट हाउस लॉन पर राइडर कप के लिए रवाना होते समय पत्रकारों से बातचीत में दिया, उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हमारे पास शायद गाज़ा पर एक समझौता है, जो बहुत ही करीब है।” हालांकि ट्रंप पहले भी कई बार यह दावा कर चुके हैं कि इज़रायल और हमास के बीच युद्ध को शांत करने के लिए समझौता जल्द होने वाला है, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है।

कुछ दिनों पहले भी किया था दावा

 

ट्रंप ने कुछ हफ्ते पहले भी कुछ ऐसा ही दावा किया था। उन्होंने कहा था, “मुझे लगता है कि गाज़ा पर बहुत जल्द एक समझौता हो जाएगा।” हालांकि अभी तक ऐसा नहीं हो सका और इजरायली सेना इस बीच गाजा में अपने युद्ध अभियान को तेज कर चुकी है। ट्रंप ने इससे पहले और बाद में भी इसी तरह के बयान दिए हैं, जिनका अब तक कोई ठोस प्रमाण या परिणाम देखने को नहीं मिला है। (एपी)

Latest World News