A
Hindi News विदेश अमेरिका व्हाइट हाउस बोला- रूस-यूक्रेन शांति समझौते में देरी से राष्ट्रपति ट्रंप बेहद निराश, अब बात नहीं करना चाहते

व्हाइट हाउस बोला- रूस-यूक्रेन शांति समझौते में देरी से राष्ट्रपति ट्रंप बेहद निराश, अब बात नहीं करना चाहते

प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि अमेरिका रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने की कोशिश कर रहा है। प्रेसिडेंट ने कल यूरोपियन्स के साथ फोन पर बात की।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप- India TV Hindi Image Source : ANI अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (file)

व्हाइट हाउस ने गुरुवार  को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के प्रयास में देरी से बेहद निराश हैं। इसको लेकर ट्रंप बहुत फ्रस्ट्रेट हैं और "सिर्फ मीटिंग के लिए मीटिंग" करने को तैयार नहीं हैं। एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि प्रेसिडेंट ऐसी मीटिंग से थक चुके हैं जिनसे कुछ हासिल नहीं होता और वे नतीजे चाहते हैं, बातें नहीं, क्योंकि US चार साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए मुख्य मीडिएटर के तौर पर काम कर रहा है। 

सिर्फ मीटिंग के लिए मीटिंग से तंग आ चुके हैं ट्रंप

लेविट ने कहा कि प्रेसिडेंट इस युद्ध के दोनों पक्षों से बहुत फ्रस्ट्रेट हैं। वह सिर्फ मीटिंग के लिए मीटिंग से तंग आ चुके हैं। वह और बात नहीं करना चाहते। वह एक्शन चाहते हैं। वह चाहते हैं कि यह युद्ध खत्म हो जाए।  उन्होंने आगे कन्फर्म किया कि ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन शांति की कोशिशों में एक्टिव रूप से शामिल है, प्रेसिडेंट ट्रंप बुधवार को यूरोपियन नेताओं के साथ बातचीत करेंगे और स्पेशल एन्वॉय स्टीव विटकॉफ और उनकी टीम दोनों पक्षों के साथ अभी भी बात कर रही है। टीम सीधी बातचीत जारी रखे हुए है। 

इस वीकेंड होने वाली बातचीत में अमेरिका के हाई-लेवल पार्टिसिपेशन की संभावना के बारे में लेविट ने कहा कि फैसला अभी अनिश्चित है। लेविट ने कहा कि अमेरिका और ट्रंप प्रशासन रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कोशिश में लगे हुए हैं।  

यूक्रेन ने अमेरिका को दिया 20-पॉइंट काउंटर-प्रपोज़ल

इससे पहले यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा था कि अमेरिका यूक्रेन से डोनेट्स्क इलाके से अपनी सेना वापस बुलाने की वकालत कर रहा है ताकि पूर्वी यूक्रेन के कीव-कंट्रोल्ड इलाकों में एक फ्री इकोनॉमिक ज़ोन बनाया जा सके, जिस पर रूस अपना दबदबा बनाना चाहता है। ज़ेलेंस्की ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन ने सीनियर अमेरिकी अधिकारियों के साथ सिक्योरिटी गारंटी पर चल रही बातचीत के हिस्से के तौर पर US को 20-पॉइंट काउंटर-प्रपोज़ल का एक सेट दिया है, जिसमें इस बात पर ज़ोर दिया गया है कि किसी भी इलाके में छूट के लिए नेशनल रेफरेंडम से मंज़ूरी लेनी होगी। 

 

Latest World News