फिर पिता बनने वाले हैं अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, अपने चौथे बच्चे को जन्म देंगी उषा
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस अपने चौथे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। जुलाई के अंत में उनके बेटे के जन्म की संभावना है। दंपति के पहले से तीन बच्चे हैं और उन्होंने यह खुशखबरी एक संयुक्त बयान में साझा की।

वॉशिंगटन: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस ने खुशखबरी साझा करते हुए संयुक्त रूप से बयान जारी किया है कि वे अपने चौथे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि उनका चौथा बच्चा एक लड़का होगा और उसके जुलाई के अंत में दुनिया में आने की संभावना है। अपने बयान में दंपति ने डॉक्टरों और स्टाफ सदस्यों का आभार भी जताया है। बता दें कि जेडी वेंस और उषा की शादी 2014 में हुई थी और उनके पहले से ही 3 बच्चे हैं।
'उषा हमारे चौथे बच्चे की मां बनने वाली हैं'
दंपति ने एक संयुक्त बयान में कहा, 'हम आप सभी के साथ एक खुशखबरी साझा करना चाहते हैं। हमारा परिवार बढ़ने वाला है! हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि उषा हमारे चौथे बच्चे की मां बनने वाली हैं, जो कि एक बेटा है। उषा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, और हम सभी जुलाई के अंत में उसके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस रोमांचक और व्यस्त समय के दौरान, हम विशेष रूप से उन सैन्य डॉक्टरों के आभारी हैं जो हमारी देखभाल बहुत अच्छे से करते हैं और उन स्टाफ सदस्यों के भी, जो इतना कुछ करते हैं ताकि हम देश की सेवा करते हुए अपने बच्चों के साथ एक शानदार जीवन जी सकें।'
2014 में हुई थी जेडी वेंस और उषा की शादी
बता दें कि उषा वेंस 40 साल की हैं और जेडी वेंस 41 साल के हैं। दोनों की मुलाकात येल लॉ स्कूल में हुई थी। उनकी शादी 2014 में हुई और उनके तीन बच्चे हैं, 8 साल के ईवान, 5 साल के विवेक और 4 साल की मिराबेल। जेडी वेंस ने पिछले साल अप्रैल में अपना पहला आधिकारिक भारत दौरा किया था, जिसमें उषा और उनके तीनों बच्चे भी साथ थे। वे 21 से 24 अप्रैल तक भारत में रहे। दिल्ली में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, फिर जयपुर और आगरा गए थे। उषा वेंस एक वकील हैं और उन्होंने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन जी. रॉबर्ट्स और जज ब्रेट कवानॉ के साथ क्लर्क के रूप में काम किया है।
भारत से अमेरिका आए थे उषा के माता-पिता
उषा वेंस ने येल यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री हासिल की है, जहां वह गेट्स कैम्ब्रिज स्कॉलर थीं। उषा के माता-पिता कृष्ण चिलुकुरी और लक्ष्मी चिलुकुरी 1970 के दशक के अंत में भारत से अमेरिका आए थे। कृष्ण चिलुकुरी सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग में लेक्चरर हैं। लक्ष्मी चिलुकुरी यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सैन डिएगो में मॉलिक्यूलर बायोलॉजी विभाग की टीचिंग प्रोफेसर और सिक्स्थ कॉलेज की प्रोवोस्ट हैं।
ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात कहते रहे हैं वेंस
यह खबर इसलिए भी खास है क्योंकि जेडी वेंस कई सालों से अमेरिकियों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की वकालत करते आए हैं। उन्होंने 2021 में ओहियो से सीनेट चुनाव लड़ते समय घटती जन्म दर को लेकर चिंता जताई थी। उपराष्ट्रपति बनने के बाद भी उन्होंने इस मुद्दे पर बात करना जारी रखा। 2025 में मार्च फॉर लाइफ स्पीच में उन्होंने कहा था, 'मैं अमेरिका में और ज्यादा बच्चे चाहता हूं।' यह घटना इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि आधुनिक इतिहास में पहली बार किसी उपराष्ट्रपति की पत्नी अपने पति के पद पर रहते हुए गर्भवती हुई हैं। परिवार और देश सेवा के बीच संतुलन बनाते हुए वेंस दंपति अपने बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।