A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या, संदिग्ध ने Free Palestine के नारे लगाए

अमेरिका में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या, संदिग्ध ने Free Palestine के नारे लगाए

अमेरिका में अपराध की खौफनाक घटना घटी है। वाशिंगटन डीसी में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पूरी दुनिया इस घटना से हैरान है।

अमेरिका में इजरायली दूतावास के कर्मचारियों की हत्या।- India TV Hindi Image Source : AP अमेरिका में इजरायली दूतावास के कर्मचारियों की हत्या।

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी जो कि दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह भी मानी जाती है, वहां से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां बुधवार की शाम को इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ये घटना यहूदी म्यूजियम के पास हुई है। होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने इस घटना की पुष्टि की है। ये यहूदी म्यूजियम वाशिंगटन डीसी में FBI के फील्ड ऑफिस से कुछ कदम की दूरी पर स्थित है।

संदिग्ध चिल्लाया- Free Palestine

सामने आई जानकारी के मुताबिक, इजरायली दूतावास के कर्मचारियों की हत्या के संदिग्ध को गोलीबारी से पहले म्यूजियम के बाहर टहलते देखा गया था। जब उसे हिरासत में लिया गया, तो वह Free Palestine के नारे लगाने लगा। संदिग्ध की पहचान शिकागो के रहने वाले 30 साल के एलियास रोड्रिगेज के रूप में हुई है।

सगाई करने वाले थे मृतक- इजरायली राजदूत

मेट्रोपॉलिटन पुलिस की प्रमुख पामेला स्मिथ ने जानकारी दी है कि दो मृतकों में एक पुरुष और एक महिला हैं। वह यहूदी म्यूजियम में एक कार्यक्रम से बाहर निकल रहे थे। तभी 30 वर्षीय संदिग्ध ने चार लोगों के एक समूह के पास पहुंचा और उन पर गोलियां चला दीं। अमेरिका में इजरायल के राजदूत येचिएल लीटर ने जानकारी दी है कि इस घटना में मारे गए पुरुष और महिला की सगाई होने वाली थी। शख्स ने महिला को अगले सप्ताह यरूशलेम में प्रपोज करने के इरादे से इस सप्ताह एक अंगूठी भी खरीदी थी।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बयान

इस पूरी घटना पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान भी सामने आ गया है। ट्रंप ने कहा- "ये घटना भयानक और स्पष्ट रूप से यहूदी-विरोधी भावना पर आधारित हैं। ये अब समाप्त होनी चाहिए! नफरत और कट्टरपंथ के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है। मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताता हूं। बहुत दुख की बात है कि ऐसी चीजें हो सकती हैं! भगवान सभी का भला करे!"

नेतन्याहू क्या बोले?

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि वह वाशिंगटन में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों पर यहूदी विरोधी भावना के कारण की गई गोलीबारी की भयानक घटना से स्तब्ध हैं। नेतन्याहू की ओर से जारी एक बयान में कहा गया- ‘‘हम यहूदी विरोधी भावना और इजराइल के खिलाफ उकसावे की भयानक कीमत देख रहे हैं। इसका मुकाबला किया जाना चाहिए।’’ नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने दुनिया भर में इजराइली दूतावासों को सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है।

इजरायली दूतावास ने दिया बयान

अमेरिका में इजरायली दूतावास के प्रवक्ता ताल नैम ने कहा, "आज शाम वाशिंगटन डीसी में स्थित कैपिटल यहूदी म्यूजियम में एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों को करीब से गोली मार दी गई। हमें कानून अधिकारियों पर पूरा भरोसा है कि वे शूटर को पकड़ लेंगे और अमेरिका में इजरायल के प्रतिनिधियों और यहूदी समुदायों की रक्षा करेंगे।"

FBI के प्रमुख काश पटेल भी बोले

अमेरिकी जांच एजेंसी FBI के प्रमुख काश पटेल ने भी इस पूरी घटना पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा- "वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के पास हुई गोलीबारी के बारे में मुझे और मेरी टीम को जानकारी दी गई है। हम अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए काम कर रहे हैं। कृपया पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करें। हम इस बारे में लोगों को अपडेट करते रहेंगे।"

इजरायल ने क्या कहा?

संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने इस पूरी घटना को यहूदी विरोधी आतंकवाद का घृणित कृत्य करार दिया है। उन्होंने एक पोस्ट में कहा- "हमें भरोसा है कि अमेरिका के अधिकारी इस आपराधिक कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। इजराइल दुनिया भर में अपने नागरिकों और प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए दृढ़ता से काम करना जारी रखेगा।"

ये भी पढ़ें- ट्रंप और रामाफोसा की मीटिंग में हुआ जबरदस्त ड्रामा, जेलेंस्की जैसी स्थिति होते-होते रह गई

अमेरिकी कोर्ट ने ट्रंप को दिया बड़ा झटका, "दक्षिणी सूडान भेजे गए प्रवासियों के निर्वासन को ठहराया गैरकानूनी"

Latest World News