A
Hindi News विदेश अमेरिका 'एक-दूसरे से नफरत करते हैं पुतिन और जेलेंस्की', रूस-यूक्रेन समझौते से पहले ट्रंप का बड़ा बयान

'एक-दूसरे से नफरत करते हैं पुतिन और जेलेंस्की', रूस-यूक्रेन समझौते से पहले ट्रंप का बड़ा बयान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन और वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच गहरी नफरत शांति समझौते में बड़ी बाधा है। हालांकि ट्रंप का दावा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की दिशा में प्रगति हो रही है।

Donald Trump, Donald Trump on Russia Ukraine war, Putin Zelensky hate- India TV Hindi Image Source : AP रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की।

वाशिंगटन डीसी: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच गहरी नफरत की वजह से शांति की कोशिशें मुश्किल हो रही हैं। हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने की दिशा में अच्छी प्रगति हो रही है। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'जेलेंस्की और पुतिन एक-दूसरे से नफरत करते हैं, और इससे मामला बहुत मुश्किल हो जाता है। लेकिन मुझे लगता है कि हम समझौते के बहुत करीब पहुंच चुके हैं। मुझे लगता है कि इसे सुलझाने का अच्छा मौका है।'

'मैंने खुद राष्ट्रपति पुतिन से गुजारिश की'

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग में ट्रंप ने कहा था, 'मैंने खुद राष्ट्रपति पुतिन से गुजारिश की कि वे कीव और दूसरे शहरों पर एक हफ्ते तक गोलीबारी न करें, और उन्होंने ऐसा करने पर सहमति जताई। यह बहुत अच्छी बात थी। बहुत से लोगों ने कहा था कि फोन मत करो, वह तुम्हारी बात नहीं मानेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा किया।' ट्रंप ने अपनी गुजारिश की वजह बताते हुए इलाके में हो रही भयंकर सर्दी का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'यह असाधारण है। सिर्फ ठंड नहीं, बल्कि असाधारण ठंड। रिकॉर्ड तोड़ सर्दी वहां भी वैसी ही है, यह मौसम की बड़ी मुसीबत है।'

ट्रंप के बयान के बावजूद जारी है लड़ाई

ट्रंप ने वाशिंगटन में हो रही सर्दी से इसकी तुलना करते हुए कहा, 'ठंड को देखते हुए मैंने राष्ट्रपति पुतिन से गुजारिश की कि वे कीव और दूसरे शहरों पर एक हफ्ते तक गोलीबारी न करें। और उन्होंने ऐसा करने पर सहमति जताई, यह बहुत अच्छी बातचीत थी।' ट्रंप के बयानों के बावजूद रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जारी है। यूक्रेन के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि दक्षिणी जपोरिझिया इलाके में रातभर हुए रूसी ड्रोन हमले में 3 लोग मारे गए। वहीं, जेलेंस्की ने चेतावनी दी है कि रूस एक और बड़े हमले की तैयारी कर सकता है, ऐसे में ट्रंप और पुतिन की बातचीत का कुछ खास असर जमीन पर नजर नहीं आ रहा।

Latest World News