A
Hindi News विदेश अमेरिका White House Diwali: अमेरिका में धूमधाम से मनी दिवाली, बाइडेन ने बच्चों को बताया 'रोशनी का प्रतीक' संगीत-नृत्य का हुआ आयोजन- तस्वीरें

White House Diwali: अमेरिका में धूमधाम से मनी दिवाली, बाइडेन ने बच्चों को बताया 'रोशनी का प्रतीक' संगीत-नृत्य का हुआ आयोजन- तस्वीरें

White House Diwali Celebration: अमेरिका में दिवाली का जश्न धूमधाम से मनाया गया। यहां व्हाइट हाउस में काफी बड़ा समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें भारतीय मूल के लोग शामिल हुए।

White House Diwali Celebration- India TV Hindi Image Source : TWITTER White House Diwali Celebration

Highlights

  • अमेरिका में मनाया गया दिवाली का जश्न
  • व्हाइट हाउस में आयोजित हुआ कार्यक्रम
  • बाइडेन ने बच्चों को बताया रोशनी का प्रतीक

White House Diwali Celebration: भारत की तरह दुनिया भर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया है। अमेरिकी सरकार ने भी इस दौरान शानदार समारोह का आयोजन किया। यहां व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिवाली के मौके पर दिया जलाया। जिसके बाद दिवाली का जश्न शुरू हुआ। समारोह में बाइडेन प्रशासन के भारतीय मूल के नेता और अधिकारी शामिल हुए। सभी ने धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया। इस दौरान पारंपरिक नृत्य का आयोजन भी किया गया। व्हाइट हाउस के इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। 

Image Source : APWhite House Diwali Celebration

व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंच पर दो बच्चों को आमंत्रित किया और उन्हें ‘रोशनी का प्रतीक’ बताया, जो समारोह में उपस्थित लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। 

Image Source : APWhite House Diwali Celebration

व्हाइट हाउस ने बाद में कहा कि दिवाली समारोह में देश भर से भारतीय समुदाय के करीब 200 सदस्यों के साथ सांसद रो खन्ना के बच्चे सोरेन और जारा भी शामिल हुए।

Image Source : TwitterWhite House Diwali Celebration

सोरेन और जारा को मंच पर आमंत्रित करने से हैरान दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बाइडन ने पूछा, ‘(सोरेन और जारा) आप लोग कैसे हैं? क्या हाल है? आप यहां आना चाहते हैं? आप ऊपर आना चाहते हैं? आप आ सकते हैं।’

Image Source : APWhite House Diwali Celebration

उन्होंने अपने एक सहयोगी से उन्हें मंच पर लाने में मदद करने को कहा। बाइडेन ने कहा, ‘ये मेरी उम्मीद की किरण हैं।’ खन्ना ने स्वागत समारोह के बाद कहा, ‘यह एक अभूतपूर्व सम्मान की बात थी कि उन्हें व्हाइट हाउस में पहले बड़े दिवाली उत्सव और समारोह में राष्ट्रपति ने मंच पर बुलाया और वे 25 मिनट तक मंच पर रहे।’

Image Source : APWhite House Diwali Celebration

बाद में एक ट्वीट में खन्ना ने कहा कि राष्ट्रपति ने ‘हमारे बच्चों को उत्सव के दौरान मंच पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया’ जिससे वह और उनकी पत्नी ऋतु बहुत अभिभूत हुए। उन्होंने कहा, ‘यह भविष्य के प्रति राष्ट्रपति के विश्वास की एक गवाही है। राष्ट्रपति सही कहते हैं। मैंने विवाह किया और बच्चे हमारी रोशनी हैं।’ कुछ मेहमानों को यह कहते हुए सुना गया कि यह समारोह का सबसे अच्छा पल था। 

Image Source : APWhite House Diwali Celebration

इस दौरान जो बाइडेन ने कहा कि व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने की परंपरा की शुरुआत जॉर्ज बुश के प्रशासन ने की थी। जिसके बाद से यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है। आयोजन ईस्ट रूम में किया गया था, जिसमें 200 से अधिक भारतीय अमेरिकी लोग आए। 

Image Source : TwitterWhite House Diwali Celebration

ईस्ट रूम भारत-अमेरिका रिश्तों से संबंधित विभिन्न ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रहा है, जिनमें 2008 में परमाणु करार पर हस्ताक्षर किया जाना और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उस समय भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का संवाददाता सम्मेलन होना शामिल है।

Image Source : APWhite House Diwali Celebration

दिवाली समारोह के दौरान कुछ आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखे गए, जिसमें सितारवादक ऋषभ शर्मा और नृत्य मंडली ‘द सा डांस कंपनी’ की प्रस्तुतियां शामिल रहीं। साड़ी, लहंगा और शेरवानी जैसे पारंपरिक भारतीय परिधान पहने मेहमानों ने भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

‘यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल’ के अध्यक्ष अतुल केशप ने समारोह के दौरान कहा, 'भारतीय अमेरिकी समुदाय ने अमेरिका में जो हासिल किया है, यह उसका जश्न है। दिवाली पर हमारी मेजबानी के लिए हम राष्ट्रपति और व्हाइट हाउस के आभारी हैं। मैं एक भारतीय अमेरिकी के रूप में यहां आकर बहुत ही भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।'

Image Source : APWhite House Diwali Celebration

अमेरिका के सबसे बड़े दक्षिण एशियाई टेलीविजन चैनल ‘टीवी एशिया’ के चेयरमैन और सीईओ एच आर शाह ने कहा, 'दिवाली मनाने यहां आना एक सम्मान और सौभाग्य की बात है। भारतीय अमेरिकी इसके लिए राष्ट्रपति और प्रथम महिला के आभारी हैं।'

Image Source : TwitterWhite House Diwali Celebration

इससे पहले मेहमानों का स्वागत करते हुए बाइडेन ने कहा कि व्हाइट हाउस में इतने बड़े पैमाने पर आयोजित होने वाला यह पहला दिवाली समारोह है। उन्होंने कहा, 'दक्षिण एशियाई समुदाय ने देश को महामारी से बाहर निकालने में मदद की है। साथ ही एक ऐसी अर्थव्यवस्था का निर्माण किया है, जिसमें सभी के लिए काम किया जाता है।'

Latest World News