Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अडाणी ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किया शानदार रिजल्ट, मुनाफा करीब दोगुना बढ़कर 439 करोड़ के पार पहुंचा

अडाणी ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किया शानदार रिजल्ट, मुनाफा करीब दोगुना बढ़कर 439 करोड़ के पार पहुंचा

पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एटीएल का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,280.60 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,235.75 करोड़ रुपये था।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: May 30, 2023 11:49 IST
गौतम अडाणी- India TV Paisa
Photo:PTI गौतम अडाणी

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ट्रांसमिशन ने शानदार रिजल्ट पेश किए है। शेयर बाजार को भेजी गई जानकारी के मुताबिक, अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ 2022-23 की मार्च तिमाही के दौरान 85.48 प्रतिशत बढ़कर 439.60 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 237 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। इस तरह मुनाफा करीब दोगुना बढ़ गया है। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 3,165.35 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,494.84 करोड़ रुपये हो गई। 

सालाना लाभ बढ़कर लाभ बढ़कर 1,280.60 करोड़ 

पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एटीएल का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,280.60 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,235.75 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 13,840.46 करोड़ रुपये रही, जो 2021-22 में 11,861.47 करोड़ रुपये थी। एक अन्य बयान में अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा, ''हम पारेषण और वितरण क्षेत्र में अग्रणी हैं। कंपनी ने दक्षता, प्रदर्शन तथा परिसंपत्ति विकास में लगातार नए मानक स्थापित किए हैं। अडाणी ट्रांसमिशन तेज वृद्धि के लिए अच्छी स्थिति में है।'' 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement