Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Budget 2024: बजट में रोजगार को प्रोत्साहन देने का ऐलान, लागू होंगी ये 3 योजनाएं

Budget 2024: बजट में रोजगार को प्रोत्साहन देने का ऐलान, लागू होंगी ये 3 योजनाएं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण के दौरान रोजगार को प्रोत्साहन देने का ऐलान किया और प्रधानमंत्री पैकेज के हिस्से के रूप में तीन योजनाएं लागू करने का ऐलान किया।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jul 23, 2024 11:31 IST, Updated : Jul 23, 2024 11:35 IST
nirmala sitharaman- India TV Paisa
Photo:ANI निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में देश का बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार प्रधानमंत्री पैकेज के हिस्से के रूप में रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन के लिए तीन योजनाएं लागू करेगी। ये ईपीएफओ में नामांकन पर आधारित होंगी और पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों की पहचान और कर्मचारियों और नियोक्ताओं को समर्थन पर ध्यान केंद्रित करेंगी।'

लागू होंगी ये 3 योजनाएं 

योजना नंबर 1: पहली बार रोजगार पाने वाले

ईपीएफओ में पहली बार पंजीकृत कर्मचारियों को एक माह के वेतन का 15 हजार रुपये तक की तीन किश्तों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण

योजना नंबर 2: विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन

रोजगार पाने के पहले चार वर्षों में उनके ईपीएफओ योगदान के अनुसार कर्मचारी और नियोक्ता दोनों को प्रत्यक्ष प्रोत्साहन उपलब्ध कराया जाएगा

योजना नंबर 3: नियोक्ताओं को समर्थन

नियोक्ताओं को प्रत्येक अतिरिक्त कर्मचारी के लिए दो वर्ष तक उनके प्रतिमाह तीन हजार रुपये तक के ईपीएफओ योगदान की प्रतिपूर्ति की जाएगी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement