Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. यूनियन बजट 2023: बजट 2023 पर बोले प्रधानमंत्री मोदी- इस बजट में विराट भारत की मजबूत नींव

यूनियन बजट 2023: बजट 2023 पर बोले प्रधानमंत्री मोदी- इस बजट में विराट भारत की मजबूत नींव

यूनियन बजट 2023 Live: वित्तमंत्री निर्मला सीता रमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है। वित्तमंत्री ने इसे अमृत काल का पहला बजट कहा है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट है। बजट में आम लोगों के लिए बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है। आइए जानते हैं आम बजट में आपके लिए क्या क्या घोषणाएं की गई हैं।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Feb 01, 2023 6:31 IST, Updated : Feb 02, 2023 6:35 IST
Budget 2023 Live- India TV Paisa
Photo:FILE Budget 2023 Live

यूनियन बजट 2023 Live: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है। वित्तमंत्री ने इसे अमृत काल का पहला बजट कहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि आने वाले एक साल तक गरीबों को मुफ्त अनाज मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि युद्ध और कोरोना के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत है। इससे पहले आज सुबह वित्तमंत्री ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें बजट की कॉपी सौंपी।  महंगाई, घटते जॉब, ग्लोबल मंदी और अगले साल होने वाले आम चुनावों को देखते हुए इस बार के बजट को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जानकारों को उम्मीद है कि बजट में वित्तमंत्री उज्जवला एवं आयुष्मान जैसी जनहितैषी योजनाओं में आवंटन को बढ़ा सकती हैं। 

Latest Business News

UNION BUDGET 2023 LIVE UPDATES

Auto Refresh
Refresh
  • 2:24 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    महिला स्वयं सहायता समूह हमारी महिलाओं को नई ताकत दे रहा- पीएम

    पीएम ने कहा कि देश के लिए परंपरागत रूप से अपने हाथों से मेहनत करने वाले 'विश्वकर्मा' इस देश के निर्माता हैं। पहली बार 'विश्वकर्मा' के प्रशिक्षण और सहायता से संबंधित योजना बजट में लाई गई है। उन्होंने कहा कि शहरी से लेकर ग्रामीण महिलाओं तक, हम अपनी नारीशक्ति के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। महिला स्वयं सहायता समूह हमारी महिलाओं को नई ताकत दे रहा है।

     

  • 2:21 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के निर्माण की मजबूत नींव रखेगा- पीएम

    पीएम मोदी ने कहा कि अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के निर्माण की मजबूत नींव रखेगा। यह बजट गरीब, मध्यम वर्ग, किसान सहित आकांक्षी समाज के सपनों को पूरा करेगा। 

  • 2:14 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बजट 2023 पर बोले प्रधानमंत्री- इस बजट में विराट भारत की मजबूत नींव

    बजट 2023 पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बजट में विराट भारत की मजबूत नींव है। पीएम ने कहा कि ये अमृत काल का पहला बजट है। ये गरीब, मिडिल क्लास के सपने पूरे करने वाला बजट है।

  • 1:51 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    2030 तक 5 मीट्रिक टन ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन का टारगेट

    सरकार ने 2030 तक 5 मीट्रिक टन ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। ऊर्जा परिवर्तन और नेट जीरो उद्धेश्य की दिशा में प्राथमिकता वाले पूंजी निवेश के लिए बजट में 35,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। शहरी बुनियादी ढांचा विकास कोष के लिए सरकार प्रति वर्ष 10,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके साथ ही सरकार 4,000 मेगावॉट के बैटरी ऊर्जा भंडारण की स्थापना करेगी। ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम को पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत अधिसूचित किया जाएगा।

  • 1:47 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    5जी सेवाओं के लिए एप्लिकेशन बनाने के लिए 100 प्रयोगशालाएं स्थापित होंगी

    इंजीनियरिंग संस्थानों में 5जी सेवाओं के लिए एप्लिकेशन विकसित करने के लिए 100 प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी। सरकार आयात को कम करने के लिए प्रयोगशाला में विकसित हीरों के स्वदेशी उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए IIT में से एक को R&D अनुदान प्रदान करेगी। इसी के साथ लैब में तैयार किए गए हीरों पर सीमा शुल्क घटाया जाएगा।

  • 1:42 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    ज्वाइंट खातों के लिए मासिक सीमा 15 लाख रुपये की गई

    मासिक आय योजना की सीमा दोगुनी होकर 9 लाख रुपये और ज्वाइंट खातों के लिए 15 लाख रुपये हो गई है। नीति आयोग का राज्य समर्थन मिशन 3 साल तक जारी रहेगा। सरकार वाणिज्यिक विवादों को निपटाने के लिए विवाद से विश्वास-2 के तहत एक और विवाद समाधान योजना लाएगी। 

  • 1:38 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    राजकोषीय घाटे के रूप में राज्यों को मिलेगा GDP का 3.5%

    • कंपनी अधिनियम के तहत फॉर्म दाखिल करने वाली कंपनियों की त्वरित प्रतिक्रिया के लिए सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा।
    • अनक्लेम शेयरों और लाभांश को पुनः प्राप्त करने के लिए एकीकृत इनकम टेक्स पोर्टल स्थापित किया जाएगा।
    • महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र में 7.5 प्रतिशत ब्याज के साथ 2 लाख रुपये तक की अधिकतम राशि जमा की जा सकती है।
    • वित्त मंत्री का कहना है कि राज्य सरकारों को 50 साल का ब्याज मुक्त ऋण 2023-24 के भीतर पूंजीगत व्यय पर खर्च किया जाना है।
    • राज्यों को राजकोषीय घाटे के रूप में GDP का 3.5 प्रतिशत हिस्सा दिया जाएगा।
  • 1:32 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    MSME के लिए 9,000 करोड़ रुपये का निवेश और क्रेडिट गारंटी योजना का ऐलान

    • 1 अप्रैल से MSME के लिए 9,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ संशोधित क्रेडिट गारंटी योजना शुरू की जाएगी। 
    • वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देखो अपना देश पहल शुरू करेगी।
    • सरकार लोन के कुशल प्रवाह को सुविधाजनक बनाने, वित्तीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय वित्तीय सूचना रजिस्ट्री स्थापित करेगी।
    • वित्तीय क्षेत्र के नियामकों को मौजूदा नियमों की व्यापक समीक्षा करने के लिए कहा जाएगा।
    • सरकार IFSC गिफ्ट सिटी में रजिस्ट्रेशन और अनुमोदन के लिए सिंगल विंडो प्रणाली स्थापित करेगी।
  • 1:27 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    सोने के आभूषण और कंपाउंड रबड़ पर टैक्स बढ़ा

    किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी की गई है। सोने की छड़ों से बनी चीजों पर बेसिक सीमा शुल्क बढ़ा दिया गया है। कंपाउंड रबड़ पर मूल आयात शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया गया।

  • 1:21 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    2023-24 के लिए रक्षा मंत्रालय को 5.94 लाख करोड़ रुपये आवंटित

    वित्त वर्ष 2023-24 के लिए रक्षा मंत्रालय को 5.94 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। साथ ही सरकार ने मोबाइल फोन निर्माण के लिए कुछ चीजों के आयात पर सीमा शुल्क कम करने का प्रस्ताव रखा है। टीवी पैनल के ओपन सेल के पुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 फीसदी किया गया है।

     

  • 1:16 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    FY23 के संशोधित अनुमान में 6.4 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे का लक्ष्य बरकरार

    2025-26 तक राजकोषीय घाटा 4.5 फीसदी से नीचे लाने का लक्ष्य रखा गया है। 2023-24 में राजकोषीय घाटे को पूरा करने के लिए, दिनांकित प्रतिभूतियों से शुद्ध बाजार उधार 11.8 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। ग्रीन मोबिलिटी और ईवी को बढ़ावा देने के लिए अप्रत्यक्ष टैक्स का प्रस्ताव दिया है। वित्त मंत्री सीतारमण ने FY23 के संशोधित अनुमान में 6.4 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को बरकरार रखा; FY24 के लिए इसे घटाकर 5.9% कर दिया।

  • 1:09 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को लेकर भी वित्त मंत्री ने किया ऐलान

    वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि मार्च 2024 तक विनिर्माण गतिविधि शुरू करने वाली नई सहकारी समितियों को टेक्स रेट में 15 फीसदी की राहत मिलेगी। प्रयोगशाला में बने हीरों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले सीड पर बुनियादी सीमा शुल्क को भी सरकार कम करेगी। सरकार प्रत्यक्ष करदाताओं के लिए शिकायत निवारण तंत्र को बेहतर करेगी। सरकार प्राथमिक कृषि ऋण समितियों द्वारा नकद जमा और ऋण के लिए प्रति सदस्य 2 लाख रुपये की उच्च सीमा प्रदान करेगी।

     

  • 1:00 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    MSMEs और कुछ उद्योगों के लिए अनुमानित टैक्सेशन की सीमा बढ़ी

    सरकार ने MSMEs और कुछ उद्योगों के लिए अनुमानित कराधान की सीमा को क्रमशः 3 करोड़ रुपये और 75 लाख रुपये तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार कॉपर स्क्रैप पर 2.5 परसेंट की रियायती बेसिक सीमा शुल्क जारी रखेगी। चीनी सहकारी समितियां वर्ष 2016-17 से पहले गन्ना किसानों को व्यय के रूप में किए गए भुगतान का दावा कर सकती हैं।

  • 12:56 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    टैक्स पोर्टल ने 6.5 करोड़ रिटर्न प्रोसेस किए- वित्त मंत्री

    वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए झींगा फ़ीड पर सीमा शुल्क कम करेगी। टैक्स पोर्टल ने 6.5 करोड़ रिटर्न प्रोसेस किए, प्रोसेसिंग टाइम में भी कमी आई है साथ ही शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत करने का भी प्लान है।

     

  • 12:52 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    स्टार्टअप्स के लिए भारत अब तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम

    स्टार्टअप्स के लिए भारत अब तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम बन गया है। इनकम टैक्स का लाभ प्राप्त करने के लिए मार्च 2024 तक फर्मों को शामिल किया गया है। सरकार ने स्टार्टअप्स के लिए घाटे को आगे बढ़ाने के लाभ को बढ़ाकर 10 साल करने का प्रस्ताव किया है। नई कर व्यवस्था में आयकर छूट की सीमा को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये करने का प्रस्ताव किया है। 9 लाख रुपये की वार्षिक आय वाले व्यक्ति को केवल 45,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

  • 12:46 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    नई टैक्स रिजीम में हाईएस्ट सरचार्ज रेट 37 से 25 प्रतिशत हुआ

    सरकार ने नई टैक्स रिजीम में हाईएस्ट सरचार्ज रेट को 37 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है। सरकार ने नई टैक्स रिजीम को डिफ़ॉल्ट टैक्स विकल्प के रूप में बनाने का प्रस्ताव किया है।

  • 12:40 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    15 लाख से ऊपर वालों को 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा

    वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपये तक 0, 3 से 6 लाख रुपये तक 5%, 6 से 9 लाख रुपये 10%, 9 से 12 लाख रुपये 15%, 12 से 15 लाख रुपये तक  20% और 15 लाख से ऊपर 30% रहेगी।

  • 12:33 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    3 करोड़ के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को टैक्स में छूट

    बजट में ऐलान किया गया कि 7 लाख तक सालाना कमाने वालो को कोई टैक्स नहीं देना होगा। साथ ही 3 करोड़ के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी जाएगी।  

     

  • 12:29 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    नौकरीपेशा लोगों को मिली बहुत बड़ी राहत

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि  पुरानी टैक्स स्कीम में 3 से 6 लाख पर 5 प्रतिशत का टैक्स लगेगा। वहीं 6 से 9 लाख पर 10 फीसदी टैक्स लगेगा। 9 से 12 लाख पर 15 फीसदी टैक्स, 12 से 15 लाख पर 20 प्रतिशत टैक्स लगेगा। 

  • 12:25 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    इनकम टैक्स में बड़ी छूट का ऐलान, 7 लाख तक की कमाई पर टैक्स नहीं

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि 7 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। पुरानी टैक्स स्कीम में 3 से 6 लाख पर 5 प्रतिशत का टैक्स लगेगा।   

  • 12:21 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    सिगरेट महंगी, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रिक व्हीकल सस्ते होंगे

    वित्त मंत्री ने घोषणा की कि सिगरेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है। कपड़ा और कृषि के अलावा अन्य वस्तुओं पर बुनियादी सीमा शुल्क दरों की संख्या को 21% से घटाकर 13% करने का प्रस्ताव रखा गया है। जिसके परिणामस्वरूप, खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सहित कुछ चीजें सस्ती होंगी।

  • 12:16 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    2024 के लिए राजकोषीय घाटा GDP का 5.9% रहने का अनुमान

    निर्मला सीतारमण ने बताया कि 2022-2023 के लिए संशोधित राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 6.4% है। 2023-2024 के लिए राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 5.9% रहने का अनुमान है। 2025-26 तक राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 4.5% से नीचे लाने का लक्ष्य रख है।

  • 12:11 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    वित्त मंत्री ने किया महिला सम्मान बचत पत्र योजना का ऐलान

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि सरकार महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करेगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी।

  • 12:09 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    रीजनल एयर कनेक्टिविटी में सुधार के लिए हुआ बड़ा ऐलान

    बजट में ऐलान किया गया है कि रीजनल एयर कनेक्टिविटी में सुधार के लिए 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे, हेलीपॉड, वाटर एयरो ड्रोन, उन्नत लैंडिंग ग्राउंड को पुनर्जीवित किया जाएगा। 

  • 12:05 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    नेशनल डेटा गवर्नेंस पॉलिसी लाएगी सरकार: वित्त मंत्री

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि सरकार नेशनल डेटा गवर्नेंस पॉलिसी लाएगी। नेशनल डेटा गवर्नेंस पॉलिसी अज्ञात डेटा को सक्षम करेगी; जोखिम आधारित प्रणाली अपनाकर केवाईसी प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा।

  • 12:02 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के 3 सेंटर खोले जाएंगे

    मेक AI इन इंडिया और मेक AI वर्क फॉर इंडिया के विजन को साकार करने के लिए टॉप एजुकेशन संस्थानों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए 3 उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

  • 12:00 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरूआत

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरूआत की जाएगी। युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएंगे।

  • 11:58 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    वैकल्पिक उर्वरकों के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत

    बजट में ऐलान हुआ कि वहीं वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत की जाएगी। गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी।

  • 11:57 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा

    वित्त मत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। 

  • 11:56 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    अमृत काल का विजन तकनीक संचालित और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था का निर्माण करना

    वित्त मंत्री ने कहा कि अमृत काल का विजन तकनीक संचालित और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है। इसके लिए सरकारी फंडिंग और वित्तीय क्षेत्र से मदद ली जाएगी। इस 'जनभागीदारी' के लिए 'सबका साथ, सबका प्रयास' अनिवार्य है।

     

  • 11:54 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बजट के सात आधार, वित्त मंत्री ने बताया क्या है सप्तर्षि

    वित्त मत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट के सात आधार बताए। उन्होंने कहा कि इस बार बजट के मुख्य सात लक्ष्य हैं जिन्हें सप्तर्षि कहा गया है- 1. समावेशी विकास, 2. वंचितों को वरीयता, 3. बुनियादी ढांचे और निवेश, 4. क्षमता विस्तार 5.हरित विकास, 6. युवा शक्ति, 7. वित्तीय क्षेत्र। 

  • 11:53 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    MSME सेक्टर को स्पेशल पैकेज दिया जाएगा

    राज्य सरकारों को 50 साल का ब्याज मुक्त लोन एक और वर्ष के लिए बढ़ाया गया है। इसके अलावा  MSME सेक्टर को स्पेशल पैकेज दिया जाएगा। कारोबार में पैन कार्ड को पहचान पत्र माना जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के 3 सेंटर खोले जाएंगे।

     

  • 11:50 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    पूंजी निवेश परिव्यय 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में घोषणा की कि पूंजी निवेश परिव्यय 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया जा रहा है, जो कि सकल घरेलू उत्पाद का 3.3% होगा। महामारी से प्रभावित MSME को राहत दी जाएगी। संविदागत विवादो के निपटान के लिए स्वैच्छिक समाधान योजना लाई जाएगी। 

  • 11:47 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान

    इस दौरान वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है। 

  • 11:45 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    राज्यों को भौतिक पुस्तकालय स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा

    राज्यों को उनके लिए पंचायत और वार्ड स्तरों पर भौतिक पुस्तकालय स्थापित करने और राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय संसाधनों तक पहुंचने के लिए बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

  • 11:43 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बजट 2023 में ऐलान- पीएम आवास योजना का फंड बढ़ाया जाएगा

    बजट 2023 में घोषणा की गई है कि पीएम आवास योजना के परिव्यय को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये से अधिक किया जा रहा है। 

  • 11:41 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    सरकार ने आयुश, स्क्लि डेवलपमेंट, जल शक्ति आदि की स्थापना की

    निर्मला सीतारमण ने कहा कि बाजपेयी सरकार में ट्राइबल मंत्रालय की स्थापना की थी। इसी को आगे बढ़ाते हुए हमारी सरकार ने आयुश, स्क्लि डेवलपमेंट, जल शक्ति आदि की स्थापना की है। हाल ही में सरकार ने 500 ब्लॉक को बेहतर बनाने के लिए नई योजना शुरू की है। इसके तहत वहां स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की व्यवस्था बेहतर की जाएगी।

  • 11:39 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    आदिवासियों के लिए एकलव्य रेजिडेंशियल स्कूल का ऐलान

    आदिवासियों के लिए एकलव्य रेजिडेंशियल स्कूल खोले जाएंगे। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के तहत अगले 3 सालों में केंद्र 3.5 लाख आदिवासी छात्रों के लिए 740 स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती करेगा।

  • 11:35 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    पीएमपीबीटीजी विकास मिशन के लिए 15,000 करोड़ रुपये

    वित्त मंत्री ने कहा कि विशेष रूप से जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएमपीबीटीजी विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि पीबीटीजी बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा सके। अगले 3 वर्षों में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे।

  • 11:34 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे

    इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। इससे देश के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।

  • 11:31 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बच्चों और युवाओं के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय की घोषणा

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि बच्चों और युवाओं के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा। 

     

  • 11:26 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा

    वित्त मंत्री ने कहा कि मोटे अनाज को सरकार बढ़ावा दे रही है। हेल्थ के लिए मोटे आनाज बहुत ही लाभदायक हैं। इसके तहत एक बार फिर श्री अन्ना अनाजों को बढ़ावा दिया जा रहा है। डेयरी, पशुपालन और फिशरीज को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। किसानों को बेहतरी के लिए 63 प्राइमरी क्रेडिट सोसायटी 2060 करोड़ की लागत से डिजिटल किया गया है। अन्न का भंडार सुनिश्चित करने के लिए हमने कई बड़े कदम उठाए हैं। पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।

  • 11:23 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता देगी सरकार

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारा आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसरों को सुविधाजनक बनाने, विकास और रोज़गार सृजन को तेज़ गति प्रदान करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मज़बूत करने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी। युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि त्वरक कोष की स्थापना की जाएगी।

  • 11:20 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से बढ़कर 1.97 लाख रुपये हुई

    वित्त मंत्री संसद में कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। इन 9 सालों में, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है।

  • 11:19 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गरीबों के लिए मुफ्त राशन की आपूर्ति एक साल के लिए बढ़ाई गई

    प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

  • 11:18 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    एग्री स्टार्टअप के लिए अलग से फंड का आवंटन किया गया

    वित्त मंत्री ने कहा कि सबका प्रयास, सबका विकास, के तहत किसान, महिलाएं, एस—एसीटी, वंचितों को वरीयता दी गई है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए डिजिटल कृषि को बढ़ावा दिया गया है। इसके तहत कई तरह की सहायात मुहैया कराई गई है। एग्री टेक इंडस्ट्री और स्टार्टअप को इसके तहत सपोर्ट दिया गया है। एग्री स्टार्टअप के लिए अलग से फंड का आवंटन किया गया है।

  • 11:17 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    "ग्रीन इनर्जी के इस्तेमाल बढ़ाने पर सरकार जोर दे रही"

    निर्मला सीतारमण ने संसद में बताया कि देशभर के एमएसएमई को बड़ा बाजार मुहैया कराने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड में सरकारी—निजी पार्टनशिप और सरकारी कार्यक्रम का सहारा लिया गया। ग्रीन इनर्जी के इस्तेमाल बढ़ाने पर सरकार जोर दे रही है। ग्रीन हाइड्रोजन इसी योजना के तहत लाया गया है।

  • 11:14 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    वित्त मंत्री बोलीं- भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है

    संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वर्तमान वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान है, यह विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है। भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है।  

  • 11:13 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    हमने सुनिश्चित किया कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए- वित्त मंत्री

    कोविड महामारी के दौरान, हमने सुनिश्चित किया कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। 28 महीनों के लिए 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त रााशन की आपूर्ति करने की योजना से ये संभव हो पाया। वैश्विक चुनौतियों के इस समय में, भारत की G20 अध्यक्षता हमें विश्व आर्थिक व्यवस्था में भारत की भूमिका को मजबूत करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है।  

  • 11:09 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    पीएम गरीब कल्याण योजना से देशभर के गरीबों को मुफ्त मिल रहा राशन- निर्मला सीतारमण

    अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि हम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से देशभर के गरीबों को मुफ्त राशन मुहैया करा रहे हैं। 2014 से सरकार का प्रयास देश के सभी नागरिकों को बेहतर जीवन मुहैया कराने का है। 9.6 करोड़ लोगों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए।

  • 11:05 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    वैश्विक मंदी के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था अपनी चमक बिखेर रही- वित्त मंत्री

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत को माना है। वैश्विक मंदी के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था अपनी चमक बिखेर रही है। भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है।

  • 11:03 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    वित्त मंत्री ने संसद में कहा- यह अमृत काल का पहला बजट

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद भवन में बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि यह अमृत काल का पहला बजट है। 

  • 10:58 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    यह बजट गरीब हितैषी, मध्यम वर्ग हितैषी होगा- संसद मामलों के मंत्री

    संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि विश्व भारत के मॉडल को स्वीकार कर रहा है। भारत आगे बढ़ रहा है और आर्थिक विकास देख रहा है। उन्हें (विपक्ष को) असंतोष नहीं दिखाना चाहिए। अगर उन्हें शिकायत है, तो सरकार के खिलाफ हो। उन्हें देश के विकास के लिए संतोष दिखाने के लिए बड़ा दिल दिखाना चाहिए। संसद मामलों के मंत्री ने कहा कि यह सबसे अच्छा बजट होगा। यह बजट गरीब हितैषी, मध्यम वर्ग हितैषी होगा।

  • 10:35 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    आम बजट 2023 की प्रतियां संसद भवन पहुंचीं

    आम बजट 2023 की प्रतियां संसद भवन पहुंच गई हैं। अब से ठीक आधे घंटे बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण पढ़ना शरू करेंगी। हालांकि पिछले दो सालों की तरह इस साल का बजट भी पेपरलेस ही होगा।  

  • 10:27 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक संसद में शुरू

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक संसद में शुरू हो चुकी है। कैबिनेट द्वारा बजट 2023 को मंजूरी दिए जाने के बाद, इसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी।

  • 10:25 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कैबिनेट बैठक की करेंगे अध्यक्षता

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं। संसद भवन में थोड़ी देर में पीएम मोदी की अध्यक्षता केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होनी है। इसके बाद, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में आम बजट पेश करेंगी।

  • 10:12 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    संसद भवन पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में संसद में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने वाली है। इसके बाद, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में आम बजट 2023 पेश करेंगी।

  • 9:57 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    कैबिनेट मीटिंग के लिए संसद भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने के बाद अब संसद पहुंच चुकी हैं। यहां पीएम मोदी की अध्यक्षता में वित्त मंत्री कैबिनेट की बैठक करेगी जहां आम बजट 2023 को मंज़ूरी दी जाएगी।

  • 9:31 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बजट से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

     

  • 9:22 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    बजट से पहले शेयर बाजार की बंपर शुरुआत, सेंसेक्स 60000 के पार

    बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की है। आज सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ खुले हैं। बीएसई सेंसेक्स एक बार फिर 450 अंक उछलकर 60,001.17 अंक पर खुला है। एनएसई निफ्टी में भी अच्छी मजबूत देखने को मिल रही है। निफ्टी 50 149.45 अंक की तेजी के साथ 17,811.60 अंक पर खुला है। 

  • 9:02 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    वित्त मंत्रालय से राष्ट्रपति भवन की ओर निकलीं निर्मला सीतारमण

    वित्त मंत्री बजट की प्रति को लेकर वित्त मंत्रालय से बाहर निकली हैं। इसके बाद वे राष्ट्रपति भवन की ओर रवाना होंगी। यहां वे राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू को बजट की प्रति सौंपेंगी। 

  • 8:43 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    PPP के मामले में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

    आर्थिक सर्वे के मुताबिक PPP यानी पर्चेजिंग पावर पैरिटी के मामले में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और एक्सचेंज रेट के मामले में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। सर्वे में कहा गया है कि कोविड, रूस-यूक्रेन युद्ध और दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी के बावजूद रेटिंग एजेंसियां भारत को सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में देख रही हैं।

  • 8:39 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    वित्त मंत्रालय पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

    आम बजट 2023 पेश होने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं। अब यहां पहले कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें बजट प्रस्तावों को मंज़ूरी दी जाएगी। 11 बजे लोकसभा का सत्र शुरू होगा, जिसके बाद निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।

     

  • 8:34 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    आर्थिक सर्वे में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए क्या संकेत?

    आर्थिक सर्वे के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 के लिए GDP ग्रोथ रेट के 6.5 फीसदी होने का अनुमान लगाया है। ये ग्रोथ पिछले 3 साल में सबसे धीमी होगी। वहीं नॉमिनल GDP का अनुमान 11 फीसदी लगाया गया है। वित्त वर्ष 2023 के लिए रियल GDP अनुमान 7 फीसदी है, जो पिछले साल 8.7 फीसदी थी। सर्वे में कहा गया है कि भारत इस साल भी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा।

     

  • 8:28 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    इकॉनॉमिक सर्वे के आंकड़े बजट की संभावनाओं के सिग्नल

    इकॉनामिक सर्वे के मुताबिक भारत की ग्रोथ रेट 7 फीसदी रहने वाली है। अगले साल 6.8% तक ग्रोथ का एडवांस अनुमान है। जबकि बेरोज़गारी की दर 4.2% पर,
    महंगाई की दर कम होकर 6.8% पर, 9.1% की रफ्तार से सर्विस सेक्टर की ग्रोथ, 4.1% का इंडस्ट्रियल ग्रोथ, 3.5% का एग्रिकल्चरल ग्रोथ, लगातार 3 साल से वित्तीय घाटा भी घट रहा है।

  • 8:23 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बजट 2023 समाज के हर वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरेगा- वित्त राज्य मंत्री

    वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा है कि आम बजट 2023 समाज के हर वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। मोदी सरकार ने हमेशा देश की जनता के हित में काम किया है। 

  • 8:09 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मिडिल क्लास को आम बजट 2023 से बड़ी उम्मीदें

    इस बजट में महंगाई से परेशान मध्यवर्गीय की उम्मीद है कि इनकम टैक्स स्लैब में राहत दी जाए। साथ ही 80C में बचत का दायरा 3 लाख तक किया जाए, इसके अलावा टैक्स स्लैब भी बदला जाए। भारत 5 ट्रिलियन इकॉनामी का सपना लेकर आगे बढ़ रहा है। इसके लिये सबसे ज़रूरी है उद्योग धंधे और कारोबार हर तरह का कारोबार, छोटी से बड़ी मैन्यूफैक्चरिंग से लेकर सर्विस सेक्टर तक। क्योंकि इसी सेक्टर पर केवल देशवासियों की नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नज़र टिकी है।

     

  • 7:59 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    IMF की रिपोर्ट ने भारत की तरक्की का लगाया अनुमान

    मंगलवार को पेश हुए आर्थिक सर्वे और IMF की रिपोर्ट ने भी भारत की तरक्की का जो अनुमान जताया है उससे पॉज़िटिव संकेत ही मिल रहे हैं। 2024 के आम चुनाव से पहले ये मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है। इसलिये इसमें जनता कई मोर्चों पर फायदे की उम्मीद लगाकर बैठी है। 

     

  • 7:56 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बजट से पहले जीएसटी कलेक्शन ने सरकार को किया गदगद

    बजट पेश होने से पहले मोदी सरकार गदगद हो गई है। केंद्र सरकार को जनवरी में 1 लाख 55 हजार 922 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जीएसटी से मिला है। पिछले साल 2022 दिसंबर में 1 लाख 49 हजार 507 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड किया गया था। इससे पहले अप्रैल 2022 में 1 लाख 68 हजार करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ था, लेकिन उसके बाद हालात थोड़ा सख्त हुए, लेकिन जनवरी का कलेक्शन बता रहा है कि अब हालात पटरी पर लौट रहे हैं। 

  • 7:47 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    पिछले 8 सालों में तीन मंत्रियों ने पढ़ा है बजट भाषण

    ये 8वां मौका है जब मोदी सरकार का अपना पूर्ण बजट पेश कर रही है। इससे पहले साल 2014 और साल 2019 में लोकसभा चुनाव हुए थे, इन दोनों ही सालों में पूर्ण बजट पेश नहीं हुआ था। गौर करने वाली बात है कि पिछले आठ सालों में तीन मंत्रियों ने बजट भाषण पढ़ा है। मोदी सरकार में सबसे पहले अरुण जेटली वित्त मंत्री बने थे। इसके बाद ये प्रभार पीयूष गोयल को मिला था और अब साल 2019 से अभी तक निर्मला सीतारमण देश के वित्त मंत्री के तौर पर बजट पेश कर रही हैं।

  • 7:41 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    निर्मला सीतारमण ने की थी पेपर लेस बजट की शुरुआत

    पिछले 2 साल की तरह इस बार भी बजट पेपर लेस होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दो साल पहले पेपर लेस बजट की शुरुआत की थी। इस बार भी ये बजट पेपर लेस ही होगा और सॉफ्ट कॉपी के ज़रिये सासंदों और बाद में बाहर तक पहुंचेगा। इस बार भी वित्त मंत्री लाल पोटली के साथ होंगी और अपने चिर परिचित अंदाज में बजट से पहले मीडिया के सामने आएंगी।

  • 7:35 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    2024 के चुनाव से पहले पेश होने जा रहे आम बजट से हर वर्ग को बड़ी उम्मीदें

    2024 के आम चुनाव से पहले ये मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है इसलिये उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं। इस बार के बजट में जहां मंहगाई और बेरोज़गारी सरकार के लिए चुनौती है तो वहीं इनकम टैक्स देने वालों से लेकर खेती करने वाले किसान तक उम्मीदें लगाए बैठे हैं। स्टार्टअप से लेकर बड़े कारोबारियों को भी इस बजट से बड़ी उम्मीदें हैं। बजट से एक दिन पहले सरकार ने आर्थिक सर्वे के में जो आंकड़े देश के सामने रखे हैं वो ये इशारा दे रहे हैं कि बजट में कई उम्मीदें पूरी हो सकती हैं।    

     

  • 7:35 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    2024 के चुनाव से पहले पेश होने जा रहे आम बजट से हर वर्ग को बड़ी उम्मीदें

    2024 के आम चुनाव से पहले ये मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है इसलिये उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं। इस बार के बजट में जहां मंहगाई और बेरोज़गारी सरकार के लिए चुनौती है तो वहीं इनकम टैक्स देने वालों से लेकर खेती करने वाले किसान तक उम्मीदें लगाए बैठे हैं। स्टार्टअप से लेकर बड़े कारोबारियों को भी इस बजट से बड़ी उम्मीदें हैं। बजट से एक दिन पहले सरकार ने आर्थिक सर्वे के में जो आंकड़े देश के सामने रखे हैं वो ये इशारा दे रहे हैं कि बजट में कई उम्मीदें पूरी हो सकती हैं।    

     

  • 7:26 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    सुबह 10:15 बजे कैबिनेट बैठक में बजट 2023 को मिलेगी मंज़ूरी

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करेंगी। सुबह 11 बजे निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करना शुरू केरेंगी। सुबह 9 बजे वित्त मंत्रालय में पहले बजट को लेकर बैठक होगी इसके बाद 10.15 बजे कैबिनेट बैठक में बजट 2023 को मंज़ूरी दी जाएगी। पिछले 2 साल की तरह इस बार भी बजट पेपर लेस रहेगा। 

  • 7:12 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    अर्थव्यवस्था को लेकर IMF ने क्या कहा ?

    IMF का कहना है कि दुनिया में आर्थिक सुस्ती जैसे हालात नहीं हैं। हालांकि महंगाई और युद्ध से मुकाबला बड़ी चुनौती है। 2023 में विकास दर 2.9% रहने की उम्मीद है। IMF का मानना है कि भारत,चीन दुनिया की प्रगति में 50% योगदान देंगे।

     

  • 7:10 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बजट 2023 पर प्रधानमंत्री मोदी की अहम बातें

    पीएम मोदी ने कल कहा था कि भारत के बजट पर दुनिया की नजर है। पीएम ने कहा था कि राष्ट्रपति का अभिभाषण हमारा गौरव है। ये आमजन की उम्मीदों को पूरा करेगा।उन्होंने कहा था कि इंडिया फर्स्ट, सिटिजन फर्स्ट की भावना से काम होगा।

     

  • 6:41 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    आज सुबह 11 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री पेश करेंगी 2023-24 का आम बजट

    आज सुबह 11 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी। देश का आम बजट आज संसद में पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे अपना पांचवां आम बजट पेश करेंगी। पिछले 2 साल की तरह इस साल भी आम बजट पेपरलेस होगा।

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement