Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ओमीक्रोन की दहशत में शेयर बाजार, शुरूआती कारोबार में गिरावट के बाद संभले सेंसेक्स, निफ्टी

ओमीक्रोन की दहशत में शेयर बाजार, शुरूआती कारोबार में गिरावट के बाद संभले सेंसेक्स, निफ्टी

एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और एसबीआई के शेयरों में भी गिरावट देखी गई।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : November 29, 2021 12:38 IST
ओमीक्रोन की दहशत में...- India TV Paisa

ओमीक्रोन की दहशत में शेयर बाजार, शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक टूटे

Highlights

  • कोविड-19 के नए वैरिएंट 'ओमीक्रोन' को लेकर बढ़ी चिंता
  • आईटी और ऑटो जैसे बड़े शेयरों में गिरावट
  • सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.61 प्रतिशत की गिरावट एचडीएफ़सी में हुई

मुंबई। कोविड-19 के नए वैरिएंट 'ओमीक्रोन' को लेकर बढ़ती चिंता के बीच वित्तीय, आईटी और ऑटो जैसे बड़े शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 585.22 अंक या 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,521.93 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में गिरावट के साथ निफ्टी 191.40 अंक या 1.12 फीसदी गिरकर 16,835.05 पर पहुंच गया। हालांकि कुछ घंटों के बाद बाजार में रिकवरी दिखाई दी। फिलहाल दो 12.30 बजे एक बार फिर बाजार हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स 108.59 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। 

सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.61 प्रतिशत की गिरावट एचडीएफ़सी में हुई। एचयूएल में 1.22 प्रतिशत और मारुती में 0.88 प्रतिशत की कमी दर्ज की है। इसके अलावा एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और एसबीआई के शेयरों में भी गिरावट देखी गई। वही भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रवर्तकों को 15 वर्षों के बाद निजी बैंकों में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने की अनुमति देने से इंडसइंड बैंक के शेयर एक प्रतिशत से अधिक चढ़ गए। 

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुकव्वार को सकल आधार पर 5,785.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। कोविड-19 के नए वैरिएंट के कारण एशिया के अन्य बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement