Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 2 स्टॉक पर 1 फ्री शेयर देगी यह सरकारी कंपनी, 365 दिन में दे चुकी है 253% का बंपर रिटर्न

2 स्टॉक पर 1 फ्री शेयर देगी यह सरकारी कंपनी, 365 दिन में दे चुकी है 253% का बंपर रिटर्न

कंपनी ने पहले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 0.63 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का लाभांश प्राप्त करने के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि 6 सितंबर, 2024 तय की थी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Sep 01, 2024 7:47 IST, Updated : Sep 01, 2024 7:47 IST
NBCC Give bonus share to their share holder - India TV Paisa
Photo:FILE बोनस शेयर

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी NBCC (इंडिया) लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि बोर्ड ने पात्र शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है। कंपनी इसके लिए 90 करोड़ रुपये के मुक्त भंडार का उपयोग करेगी। एनबीसीसी ने शेयर बाजार को बताया कि बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने और रिकॉर्ड तिथि तय करने को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने कहा, ''निदेशक मंडल ने कंपनी के शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है, यानी रिकॉर्ड तिथि के अनुसार पात्र सदस्यों को प्रत्येक दो मौजूदा शेयरों के लिए एक नया पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयर दिया जाएगा।'' आपको बता दें कि पिछले एक साल में एनबीसीसी के शेयर ने अपने निवेशकों को 253% बंपर रिटर्न दिया है। एक साल में शेयर का भाव 52 रुपये से बढ़कर 186 रुपये हो गया है। कंपनी ने बोनस शेयर के रूप में 90 करोड़ शेयर जारी करने का प्रस्ताव रखा है। इसके लिए आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है। बोर्ड ने सात अक्टूबर, 2024 को रिकॉर्ड तिथि तय की है।

7 अक्टूबर, 2024 रिकॉर्ड तिथि

बोर्ड ने बोनस शेयर प्राप्त करने के लिए सदस्यों की पात्रता निर्धारित करने के लिए सोमवार, 7 अक्टूबर, 2024 को रिकॉर्ड तिथि के रूप में तय किया है। कंपनी की योजना कुल 90 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने की है, जिनमें से प्रत्येक का अंकित मूल्य 1 रुपये होगा। सरकारी कंपनी ने कहा कि 31 मार्च, 2024 के ऑडिट किए गए वित्तीय विवरणों के अनुसार, बोनस शेयर मुनाफे से बनाए गए फ्री रिजर्व से जारी किए जाएंगे। इसने कहा कि इस बोनस इश्यू के लिए आवश्यक फ्री रिजर्व राशि 90 करोड़ रुपये है, जिसमें कंपनी के पास रिजर्व और सरप्लस में 1,959 करोड़ रुपये का बैलेंस है।

डिविडेंड का भी ऐलाान किया था

कंपनी ने पहले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 0.63 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम लाभांश प्राप्त करने के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि 6 सितंबर, 2024 तय की थी। एनबीसीसी ने नई दिल्ली के नौरोजी नगर और सरोजिनी नगर के डाउनटाउन में अपने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) में लगभग 14,800 करोड़ रुपये मूल्य के कार्यालय और खुदरा इन्वेंट्री का 100 प्रतिशत बेचा है। हाल ही में, 14 अगस्त को, एनबीसीसी की सहायक कंपनी एचएससीसी (इंडिया) ने हरियाणा के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय से 528.21 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement