Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. पाइपिंग कंपनी दी डेवलपमेंट इंजीनियर्स का IPO इस तारीख को खुलेगा, प्राइस बैंड 193-203 रुपये

पाइपिंग कंपनी दी डेवलपमेंट इंजीनियर्स का IPO इस तारीख को खुलेगा, प्राइस बैंड 193-203 रुपये

कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी समीर अग्रवाल ने कहा कि शेयर बिक्री से जुटाए जाने वाले 325 करोड़ रुपये में से 175 करोड़ रुपये कर्ज भुगतान, 75 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने और शेष 75 करोड़ रुपये सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 12, 2024 16:17 IST, Updated : Jun 12, 2024 16:17 IST
IPO- India TV Paisa
Photo:FILE आईपीओ

IPO में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। पाइपिंग समाधान प्रदाता दी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड (डीडीईएल) का आईपीओ 19 जून को खुलेगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिये मार्केट से 418 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस निर्गम के लिए 193-203 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है। निर्गम 21 जून को बंद होगा। इसके पहले बड़े (एंकर) निवेशक 18 जून को बोली लगा सकेंगे। आईपीओ से संबंधित दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, आईपीओ के तहत 325 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक कृष्ण ललित बंसल 93 करोड़ रुपये मूल्य के 45.82 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश भी करेंगे।

आईपीओ के पैसे का कहां होगा इस्तेमाल 

इस तरह आईपीओ का कुल आकार 418 करोड़ रुपये हो जाता है। कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी समीर अग्रवाल ने कहा कि शेयर बिक्री से जुटाए जाने वाले 325 करोड़ रुपये में से 175 करोड़ रुपये कर्ज भुगतान, 75 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने और शेष 75 करोड़ रुपये सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। दी डेवलपमेंट एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो इंजीनियरिंग, खरीद और विनिर्माण के माध्यम से तेल एवं गैस, बिजली (परमाणु सहित), रसायन और अन्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए विशेष प्रक्रिया पाइपिंग समाधान मुहैया कराती है। 

इक्सिगो के आईपीओ को बंपर रिस्पांस 

यात्रा बुकिंग मंच इक्सिगो का परिचालन करने वाली कंपनी ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के तीसरे दिन बुधवार को 4 बजे तक 24.32 गुना अभिदान मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 740 करोड़ रुपये के आईपीओ में 4,37,69,494 शेयरों की पेशकश पर 40,74,46,403 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 58.67 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से को 34.30 गुना अभिदान मिला। वहीं पात्र संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 3.81 गुना अभिदान मिला है। 

आईपीओ में 120 करोड़ के नए शेयर

ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी के आईपीओ में 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। निर्गम में 6,66,77,674 मौजूदा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है। नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि में से 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। वहीं 26 करोड़ रुपये प्रौद्योगिकी में लगाए जाएंगे। आईपीओ के लिए 88 से 93 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है। कंपनी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 333 करोड़ रुपये जुटाए। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement