बैंकों में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। इसके तहत नए अकाउंट खोलने पर आधार कार्ड होना अनिवार्य किया गया है। वहीं पुराने अकाउंट को भी दोबारा केवाईसी करवाकर अपडेट किया जा रहा है। दरअसल आधार कार्ड से लिंक होने के चलते सरकार के लिए सब्सिडी और अन्य लाभ सीधे खाता धारकों के अकाउंट में भेजना आसान हो जाता है। वहीं इससे बैंक को भी खाताधारक की पहचान होना आसान हो गया है।
नए कायदों के अनुसार बैंक खाते लिंक नहीं होने की स्थिति में अकाउंट को फ्रीज कर दिया जाता है। इसके बाद आप किसी भी तरह की फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। लेकिन कई बार यह सुविधा फर्जीवाड़े को रोकने के काम भी आती है। कई बार लाभार्थियों के आधारकार्ड फर्जी अकाउंट के साथ लिंक कर दिए जाते हैं इससे आपको मिलने सरकारी लाभ किसी अन्य अकाउंट में चला जाता है। इस प्रकार के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए आपको पता होना चाहिए कि आपके आधार कार्ड से कौन कौन से अकाउंट लिंक हैं। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके आधार से कितने बैंक अकाउंट जुड़े हैं तो इसके लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट (UIDAI Website) पर इसकी जानकारी दी गई है।
ऐसे पता करें आधार-बैंक अकाउंट लिंक स्टेट्स
1. UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा।
2.अब मेन पेज पर आने के बाद आपको MY Aadhaar के लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब नए पेज पर आधार सर्विस पर जाना होगा।
4. अब आपको Check Aadhaar/Bank Linking के ऑप्शन पर जाना होगा।
5- Check Aadhaar/Bank Linking क्लिक करने पर नया पेज ओपेन होगा।
6- नए पेज पर आते ही आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा और साथ ही कैप्चा भी फिल करना होगा।
6 अब आपको OTP दाखिल करने के बाद अब लॉग-इन बटन पर क्लिक करना होगा।
7. अब आप नए पेज पर आ जाएंगे और आपको मालूम हो जाएगा कि आपके आधार से कौन कौन से बैंक अकाउंट लिंक हैं।