Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. कहीं आपके आधार से तो लिंक नहीं है किसी दूसरे का बैंक अकाउंट? ऐसे करें फर्जीवाड़े की जांच

कहीं आपके आधार से तो लिंक नहीं है किसी दूसरे का बैंक अकाउंट? ऐसे करें फर्जीवाड़े की जांच

आपके आधार से कितने बैंक अकाउंट जुड़े हैं तो इसके लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 30, 2020 9:27 IST
aadhaar card- India TV Paisa
Photo:AADHAAR CARD

aadhaar card

बैंकों में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। इसके तहत नए अकाउंट खोलने पर आधार कार्ड होना अनिवार्य किया गया है। वहीं पुराने अकाउंट को भी दोबारा केवाईसी करवाकर अपडेट किया जा रहा है। दरअसल आधार कार्ड से लिंक होने के चलते सरकार के लिए सब्सिडी और अन्य लाभ सीधे खाता धारकों के अकाउंट में भेजना आसान हो जाता है। वहीं इससे बैंक को भी खाताधारक की पहचान होना आसान हो गया है। 

नए कायदों के अनुसार बैंक खाते लिंक नहीं होने की स्थिति में अकाउंट को फ्रीज कर दिया जाता है। इसके बाद आप किसी भी तरह की फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। लेकिन कई बार यह सुविधा फर्जीवाड़े को रोकने के काम भी आती है। कई बार लाभार्थियों के आधारकार्ड फर्जी अकाउंट के साथ लिंक कर दिए जाते हैं इससे आपको मिलने सरकारी लाभ किसी अन्य अकाउंट में चला जाता है। इस प्रकार के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए आपको पता होना चाहिए कि आपके आधार कार्ड से कौन कौन से अकाउंट लिंक हैं। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके आधार से कितने बैंक अकाउंट जुड़े हैं तो इसके लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट (UIDAI Website) पर इसकी जानकारी दी गई है। 

ऐसे पता करें आधार-बैंक अकाउंट लिंक स्टेट्स

1. UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा।

2.अब मेन पेज पर आने के बाद आपको MY Aadhaar के लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब नए पेज पर आधार सर्विस पर जाना होगा।
4. अब आपको Check Aadhaar/Bank Linking के ऑप्शन पर जाना होगा।
5- Check Aadhaar/Bank Linking क्लिक करने पर नया पेज ओपेन होगा।
6- नए पेज पर आते ही आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा और साथ ही कैप्चा भी फिल करना होगा।
6 अब आपको OTP दाखिल करने के बाद अब लॉग-इन बटन पर क्लिक करना होगा।
7. अब आप नए पेज पर आ जाएंगे और आपको मालूम हो जाएगा कि आपके आधार से कौन कौन से बैंक अकाउंट लिंक हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement