A
Hindi News बिहार 'ये नीतीश कुमार नहीं ये समस्या कुमार हैं, बिहार के विकास में बाधा डाल रहे हैं'

'ये नीतीश कुमार नहीं ये समस्या कुमार हैं, बिहार के विकास में बाधा डाल रहे हैं'

'ये समाधान नहीं व्यवधान पैदा करने आए थे। ये नीतीश कुमार नहीं ये समस्या कुमार हैं। इस प्रोजेक्ट से 85% बिजली बिहार को मिलेगी। ये बिहार के विकास में बाधा डाल रहे हैं।'

नीतीश कुमार और अश्विनी चौबे- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो नीतीश कुमार और अश्विनी चौबे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने सीएम को समस्या कुमार तक बोल दिया है। चौबे ने कहा, ''ये समाधान नहीं व्यवधान पैदा करने आए थे। ये नीतीश कुमार नहीं ये समस्या कुमार हैं। इस प्रोजेक्ट से 85% बिजली बिहार को मिलेगी। ये बिहार के विकास में बाधा डाल रहे हैं।''

गिरीराज सिंह ने भी साधा निशाना

वहीं केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ''बिहार सरकार एक तरह से सत्ता की सरकार है। नीतीश कुमार देश के सबसे लाचार मुख्यमंत्री हैं, ऐसा मुख्यमंत्री हमने नहीं देखा। ऐसे मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए जिसकी बात मंत्री ना सुने''

'केसीआर ने नीतीश कुमार को नहीं पूछा'

सिंह ने कहा, ''विपक्ष में कितने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं यही तय नहीं हुआ है। केसीआर ने इन्हें (नीतीश कुमार) नहीं बुलाया क्योंकि वे भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।''