A
Hindi News बिहार योग से आतंकवाद पर लगेगा ब्रेक, ''गज़वा ए हिंद या सर तन से जुदा जैसे नारों के लिए बहुत प्रभावी है यह दवा''

योग से आतंकवाद पर लगेगा ब्रेक, ''गज़वा ए हिंद या सर तन से जुदा जैसे नारों के लिए बहुत प्रभावी है यह दवा''

योग गुरु बाबा रामदेव सोमवार को बिहार के रोहतास जिला पहुंचे थे। यहां उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''योग आतंकवाद के कई रूपों के लिए एक प्रभावी दवा है, चाहे वह 'गज़वा ए हिंद' और 'सर तन से जुदा' जैसे नारे हों या आर्थिक शोषण के विभिन्न रूप हों।''

योग गुरु बाबा रामदेव- India TV Hindi Image Source : PTI योग गुरु बाबा रामदेव

योग शरीर के लिए काफी फायदेमंद है। यह बात तो हम सभी जानते हैं, लेकिन योग से आतंकवाद को भी खत्म किया जा सकता है। जी हां, ऐसा कहना है योग गुरु बाबा रामदेव का। दरअसल योग गुरु रामदेव सोमवार को बिहार के रोहतास जिला पहुंचे थे। यहां उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''योग आतंकवाद के कई रूपों के लिए एक प्रभावी दवा है, चाहे वह 'गज़वा ए हिंद' और 'सर तन से जुदा' जैसे नारे हों या आर्थिक शोषण के विभिन्न रूप हों।'' उन्होंने दावा किया कि आज की दुनिया में उन्माद से निपटने के लिए भारतीय आध्यात्मिकता ही एकमात्र रास्ता है। इस समारोह में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, भाजपा सांसद मनोज तिवारी के अलावा भाजपा के कई अन्य नेताओं और धार्मिक गुरु भी मौजूद रहे। 

राजनाथ सिंह भी दे चुके हैं ऐसी सलाह

बता दें, इससे पहले ऐसी बात केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी कह चुके हैं। साल 2015 में विश्व योग दिवस के मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा था, ''आतंकवादी ज्ञानी होते हैं और उन्हें अपने ज्ञान का सही इस्तेमाल करना चाहिए। योग ज्ञान को नियंत्रित करने में मदद करता है।''

ज्ञान का गलत प्रयोग बहुत खतरनाक है: सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा था, ''ज्ञान का इस्तेमाल इस तरह से किया जाना चाहिए कि यह समाज के लिए मददगार हो, ना कि विध्वंसकारी। योग उस ज्ञान को नियंत्रित करने का काम करेगा।'' उन्होंने कहा था, ''ज्ञान का गलत प्रयोग बहुत खतरनाक है। जो लोग आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त हैं वे भी ज्ञानी हैं। उनके पास ज्ञान की कमी नहीं है।