A
Hindi News बिहार बिहार: रेगुलर चेकअप के लिए जेल से बाहर निकले अनंत सिंह ने पी सिगरेट, खलनायक फिल्म के गाने के साथ VIDEO वायरल

बिहार: रेगुलर चेकअप के लिए जेल से बाहर निकले अनंत सिंह ने पी सिगरेट, खलनायक फिल्म के गाने के साथ VIDEO वायरल

बाहुबली विधायक अनंत सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सिगरेट पीते हुए दिख रहे हैं। ये वीडियो 2 दिन पहले का है, जब अनंत सिंह को रेगुलर चेकअप के लिए IGIMS अस्पताल लाया गया था।

Anant Singh- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT बाहुबली विधायक अनंत सिंह

पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह का सिगरेट पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। राजद नेता दुलारचंद महतो की हत्या के आरोप में बेउर जेल में बंद अनंत सिंह को 2 दिन पहले रेगुलर चेकअप के लिए IGIMS अस्पताल लाया गया था। यहां पर अनंत सिंह का सिगरेट पीते हुए एक वीडियो सामने आया है। वीडियो के साथ खलनायक फिल्म का गाना "नायक नहीं, खलनायक हूं मैं" लगाकर रील बनाई गई है।

हालही में परिजनों ने सीएम नीतीश से की थी मुलाकात

हालही में ये खबर सामने आई थी कि अनंत सिंह की पत्नी और दोनों बेटों ने CM नीतीश कुमार से मुलाकात की। इसके बाद ये कहा जा रहा था कि अनंत सिंह का परिवार उन्हें जेल से बाहर निकालना चाहता है। इसलिए परिवार ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की।

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से भी की थी मुलाकात 

अनंत सिंह की पत्नी और दोनों बेटों ने कुछ ही समय पहले केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से भी मुलाकात की थी। अनंत सिंह, ललन सिंह से काफी क्लोज हैं। ऐसे में इस मुलाकात को भी अनंत को जेल से बाहर निकालने के लिए बड़ी कोशिश माना गया था।

सिगरेट पीने वाला वीडियो-

किस मामले में जेल में बंद हैं अनंत सिंह?

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान राजद नेता दुलारचंद यादव की हत्या हो गई थी। इसी मामले में अनंत सिंह को जेल हो गई थी। अनंत ने जमानत याचिका भी दायर की थी लेकिन एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस जमानत याचिका को खारिज किया था। हालांकि बिहार चुनाव में जेडीयू की शानदार जीत हुई थी। इसके बाद लगने लगा था कि अनंत जेल से छूट जाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। 

गौरतलब है कि अनंत सिंह सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। उनके बयानों की वजह से यूथ में वह काफी पसंद किए जाते हैं। उन्हें अपने हरफनमौला अंदाज के लिए जाना जाता है।