A
Hindi News बिहार बिहार: बेकाबू कार से सड़क किनारे जा रहे कई लोगों को रौंदा, 8 घायल; भीड़ ने चालक को पीटा

बिहार: बेकाबू कार से सड़क किनारे जा रहे कई लोगों को रौंदा, 8 घायल; भीड़ ने चालक को पीटा

बिहार के रोहतास जिले में एक कार ने सड़क किनारे जा रहे कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में करीब 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

कार ने कई लोगों को रौंदा।- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT कार ने कई लोगों को रौंदा।

रोहतास: जिले के सासाराम शहर के गौरक्षणी मोहल्ले में शुक्रवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े आठ लोगों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कुछ को मामूली चोटें आईं हैं। घायलों में दो महिलाएं, कुछ पुरुष और सब्जी विक्रेता शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है। इस दौरान कार सवार ने सड़क किनारे लगी कई सब्जी की दुकानों में भी टक्कर मार दी, जिससे सारा सामान सड़क पर बिखर गया। 

कई लोगों को कार ने मारी टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक नशे की हालत में था और तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। अचानक नियंत्रण खोने के बाद कार सड़क किनारे लोगों और ठेलों से जा टकराई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। भीड़ ने कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान कुछ समय के लिए आरा–सासाराम मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम हो गया और सड़क पर चारों ओर हरी सब्जियां बिखरी पड़ी थीं। घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चालक को भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया। इसके अलावा वाहन को जब्त कर पुलिस की टीम थाने ले गई है।

नशे में कार चला था चालक

घटनास्थल पर मौजूद ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि चालक पूरी तरह शराब के नशे में था और तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। उसने करीब सात से आठ लोगों को कुचल दिया। इस घटना में किसी का हाथ टूटा तो किसी का पैर टूटा है। वहीं एक अन्य सब्जी विक्रेता ने बताया कि उसके सारे ठेले और सब्जियां बर्बाद हो गईं, जबकि पास की कोचिंग में पढ़ने वाली कई छात्राओं को भी गंभीर चोटें आई हैं। (इनपुट- रंजन सिंह)

यह भी पढ़ें-

युवक ने दोस्त के लिए रखा करवा चौथ का व्रत, लहंगा पहनकर किया श्रृंगार; वायरल हो रहा VIDEO

गाय पकड़ने गई टीम पर आई मुसीबत, कर्मचारी को आधा किलोमीटर तक घसीटा; सामने आया CCTV फुटेज