A
Hindi News बिहार VIDEO: इंस्टाग्राम पर बातचीत, मेले में मुलाकात, लड़की इंटर में फर्स्ट डिविजन, लड़का करता है मजदूरी; मंदिर में रचाई अनोखी शादी

VIDEO: इंस्टाग्राम पर बातचीत, मेले में मुलाकात, लड़की इंटर में फर्स्ट डिविजन, लड़का करता है मजदूरी; मंदिर में रचाई अनोखी शादी

मधुबनी जिले से एक अनोखी शादी की कहानी सामने आई है। लड़का-लड़की की बातचीत इंस्टाग्राम पर हुई। दोनों मेले में मिले और प्यार में पड़ गए। चार साल बाद दोनों ने काली मां को साक्षी मान शादी रचा ली।

रोशन कुमार दास और मनीषा कुमारी ने काली मां को साक्षी मानकर रचाई शादी- India TV Hindi रोशन कुमार दास और मनीषा कुमारी ने काली मां को साक्षी मानकर रचाई शादी

मधुबनी: जान-पहचान, दोस्ती, मुलाकात, बातचीत, प्रेम और फिर शादी तक का सफर। प्रेम प्रसंग का ये मामला बिहार के मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र का है, जहां काली मंदिर में एक युवक और युवती ने बिना किसी पंडित, बाराती या सराती के विवाह के बंधन में बंधने का फैसला किया। दिलचस्प बात ये है कि लड़की जहां इंटर में फर्स्ट डिविजन पास है, तो वहीं लड़का पढ़ा-लिखा नहीं है, मजदूरी करता है।

मामला मंगलवार दोपहर का है, जब पंडौल थाना क्षेत्र से लगभग 500 गज की दूरी पर स्थित काली मंदिर में लोग इस जोड़े की शादी को देखने के लिए जुटे थे। युवक और युवती ने काली मां को साक्षी मानकर शादी रचा ली। इस खास मौके पर युवक के कुछ दोस्त और आस-पास की महिलाएं खड़ी होकर इस शादी की गवाह बनीं।

चार साल से मिलने-जुलने का सिलसिला था जारी

दूल्हा, 23 वर्षीय रोशन कुमार दास सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर का निवासी है, तो वहीं दुल्हन 19 वर्षीय मनीषा कुमारी रहीका थाना क्षेत्र की रहने वाली है। मनीषा ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर रोशन से संपर्क में आई थी और फोन पर उनकी बातचीत शुरू हुई थी। इसके बाद, मेले में दोनों की मुलाकात हुई और फिर दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शुरू हो गया। मनीषा ने बताया कि पिछले चार वर्षों से वे छुपकर मिलते रहे और धीरे-धीरे उनका प्यार गहरा हो गया।

मंदिर में ऐसे रचाई शादी, आस-पास की महिलाएं बनीं गवाह

मनीषा ने आगे कहा कि पिछले चार वर्षों में उनके बीच प्रेम संबंध इतना मजबूत हो गया कि वे एक-दूसरे के बिना रह नहीं सकते थे। आखिरकार, मंगलवार को दोनों ने तय कर लिया कि अब शादी किए बिना एक साथ नहीं रह सकते। इसके बाद, उन्होंने काली मंदिर में विवाह करने का निर्णय लिया। रोशन और मनीषा ने एक-दूसरे के गले में फूल की माला डाली, जयमाल की रस्म अदा की और रोशन ने मनीषा के मांग में सिंदूर डालकर सात जन्मों तक एक-दूसरे के साथ रहने की कसम खाई। इस शादी के मौके पर उनके कुछ दोस्तों ने वीडियो-फोटो ली और आस-पास की महिलाएं इस शादी को देख रही थीं। मनीषा ने यह भी बताया कि वह इंटर में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है, जबकि रोशन पढ़ाई-लिखाई नहीं कर मजदूरी करता है।

(रिपोर्ट- कुमार गौरव)

ये भी पढ़ें-

कामरा कटाक्ष विवाद के बाद उद्धव ठाकरे पर एकनाथ शिंदे ने साधा निशाना, "शिवसेना मालिक और गुलामों की पार्टी नहीं"

ऊर्जा मंत्री के स्वागत में छाया अंधेरा, घंटों बिजली रही गुल, चप्पल खोजते नजर आए मिनिस्टर; सामने आया VIDEO