Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ऊर्जा मंत्री के स्वागत में छाया अंधेरा, घंटों बिजली रही गुल, चप्पल खोजते नजर आए मिनिस्टर; सामने आया VIDEO

ऊर्जा मंत्री के स्वागत में छाया अंधेरा, घंटों बिजली रही गुल, चप्पल खोजते नजर आए मिनिस्टर; सामने आया VIDEO

जिस मंत्री के विभाग पर पूरे प्रदेश की रोशनी की जिम्मेदारी है, उन्हें अपने गृह जनपद में ही शहर के बीचो-बीच खुद अंधेरे में भाषण देना पड़ा। इतना ही नहीं, कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब ऊर्जा मंत्री वहां से लौटने लगे, तो अंधेरे में अपनी चप्पल मोबाइल की रोशनी के सहारे ढूंढने की नौबत आ गई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 26, 2025 23:03 IST, Updated : Mar 26, 2025 23:03 IST
अंधेरे में चप्पल...
Image Source : INDIA TV अंधेरे में चप्पल ढूंढते दिखे मंत्री

मऊ: यूपी सरकार के 8 साल पूरे होने पर जनपद मऊ में आयोजित तीन दिवसीय विकास उत्सव में शामिल होने आए हैं। उस वक्त अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को बिजली विभाग की लापरवाही का सामना करना पड़ा। बुधवार की शाम को अपने गृह जनपद पहुंचे मंत्री अरविंद शर्मा को हनुमान घाट पर स्थानीय लोगों ने सम्मान समारोह में आमंत्रित किया। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि जिस मंत्री के विभाग पर पूरे प्रदेश की रोशनी की जिम्मेदारी है, उन्हें अपने गृह जनपद में ही शहर के बीचो-बीच खुद अंधेरे में भाषण देना पड़ा। नगर के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र हनुमान घाट सहित पूरे बांध रोड पर घंटों बिजली गुल रही और विद्युत विभाग के जवाब देह अधिकारी भी नदारद रहे। इस घटना के बाद बिजली विभाग के चार अधिकारियों पर गाज गिर गई है।

अंधेरे में चप्पल खोजते दिखे मंत्री

कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब मंत्री वहां से लौटने लगे, तो अंधेरे में अपनी चप्पल मोबाइल की रोशनी के सहारे ढूंढने की नौबत आ गई। इस दौरान मोबाइल और टॉर्च की रोशनी में ऊर्जा मंत्री को चप्पल तलाशनी पड़ी। इस असहज स्थिति का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे बिजली विभाग की बड़ी किरकिरी हो रही है।

विकास के दावों पर सवाल

गौरतलब है कि 25 से 27 मार्च तक मऊ में सरकारी योजनाओं के प्रदर्शन और उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पहले दिन प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव और दूसरे दिन पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कार्यक्रम में भाग लिया। तीसरे दिन के कार्यक्रम मैं सम्मिलित होने लिए जब गृह जनपद के मंत्री अरविंद शर्मा पहुंचे, तो बिजली विभाग की लापरवाही ने सरकार की छवि को ठेस पहुंचा दी।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी

घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी है। उनका कहना है कि मऊ के अधिकारी मंत्री की साफ-सुथरी छवि को धूमिल करने की साजिश रच रहे हैं। कई कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।

मंत्री की सादगी चर्चा में

हालांकि, अंधेरे में मोबाइलो की रोशनी में भाषण देना और चप्पल तलाशना भी मंत्री की सादगी और सहजता का उदाहरण बन गया। लोगों ने उनकी मृदुभाषी और विनम्र छवि की सराहना करते हुए कहा कि ऊर्जा मंत्री की कार्यशैली जनता के बीच लोकप्रियता का कारण बनी हुई है।

वहीं, ऊर्जा मंत्री के जनसभा कार्यक्रम में बिजली आपूर्ति बाधित होने के मामले में कड़ी कार्रवाई की गई है। हनुमान घाट-हरिकेशपुरा टीसीआई मोड़ पर आयोजित जनसभा के दौरान विद्युत आपूर्ति ठप हो गई, जिससे कार्यक्रम में असहज स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

घटना को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने चार अधिकारियों पर कार्रवाई की है-

  • संजय वैश्य (SE) – अधीक्षण अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
  • भुवनराज सिंह (EE) – अधिशासी अभियंता को आरोप पत्र जारी किया गया है।
  • प्रकाश सिंह (SDO) – उपखंड अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
  • ओ.पी. खुसवाहा (JE) – अवर अभियंता को भी निलंबित किया गया है।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि जनप्रतिनिधियों और जनता के सम्मान में कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो, इसके लिए ऊर्जा विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं। मामले की जांच जारी है और दोषियों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

(रिपोर्ट- राकेश कुमार सिंह)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement