गुजरात के वडोदरा में सोमवार को पारुल यूनिवर्सिटी की 9वीं कन्वोकेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस समारोह में इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा चीफ गेस्ट के तौर पर स्टूडेंट्स को डिग्री सौंपने पहुंचे। समारोह के दौरान स्टूडेंट्स को खादी से बने स्पेशल कन्वोकेशन स्कार्फ दिए गए। छात्रों ने रजत शर्मा से उनके संघर्ष के बारे में, सफलता के बारे में, फिटनेस के बारे में सवाल पूछे। रजत शर्मा ने कहा कि सफलता का मूलमंत्र ही संघर्ष है। इस कार्यक्रम में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, ओलंपिक बॉक्सिंग लीजेंड मैरी कॉम, आंत्रपेन्योर व शार्क टैंक इंडिया की जज विनीता सिंह भी मौजूद थीं। कार्यक्रम में गुजरात के डिप्टी चीफ मिनिस्टर हर्ष सांघवी भी पहुंचे।
सफलता पाने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है- रजत शर्मा
रजत शर्मा ने पारुल यूनिवर्सिटी की 9वीं कन्वोकेशन सेरेमनी में छात्रों को सार्वजनिक जिम्मेदारी, नैतिकता और सच्चाई के महत्व पर जोर देते हुए प्रेरक संबोधन दिया। रजत शर्मा ने छात्रों के साथ पत्रकारिता में अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा- "चुनौतियां आएंगी, लड़ाइयां होंगी, आप दर्द और पीड़ा का अनुभव करेंगे, लेकिन आप अपने चेहरे से मुस्कान कभी न जाने दें।" रजत शर्मा ने आगे कहा- "सफलता पाने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। भले ही प्रक्रिया लंबी हो, यह इसके लायक होगी।" उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि जीवन में जब भी आपको मैरी कॉम, विनीता सिंह या सानिया मिर्जा जैसी कोई व्यक्ति मिले जिनसे आप सीख सकते हैं, तो उस अवसर का फायदा उठाएं।
फिटनेस के लिए जीवन में संयम और अनुशासन जरूरी- रजत शर्मा
रजत शर्मा ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा- "संघर्ष ने घबराना नहीं चाहिए, असफलताओं से हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। खुद पर भरोसा रखें, ईमानदारी से मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी। रजत शर्मा ने कहा कि फिटनेस के लिए जीवन में संयम और अनुशासन जरूरी है।"
आत्मविश्वास अपने दम पर बनाना होगा- मैरी कॉम
ओलंपिक बॉक्सिंग चैंपियन व भारतीय खेल की आइकन मैरी कॉम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्रों से कहा- "आत्मविश्वास एक ऐसी चीज है जिसे हम दूसरों से नहीं ले सकते, हम इसे खरीद नहीं सकते। आपको इसे अपने दम पर बनाना होगा। यदि आप अपना आत्मविश्वास नहीं बनाते हैं, तो आप क्या हासिल करेंगे? यहां बैठे छात्रों के लिए डिग्री हासिल करना कोई आसान काम नहीं है और आपने अलग-अलग विभागों में यह सब शानदार ढंग से किया है। मैं इस सफलता के जश्न का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। ये केवल शुरुआत है और अब आपको बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आपका भविष्य अभी शुरू हो रहा है।''
नुकसान जैसी कोई चीज नहीं है- विनीता सिंह
शार्क टैंक इंडिया की जज विनीता सिंह ने कार्यक्रम में छात्रों को अपनी रचनात्मकता और कड़ी मेहनत की मदद से कुछ वैल्युएबल कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों को सलाह देते हुए कहा- असफलता वह एंट्री फीस है जो कि आपको सफलता के लिए चुकानी पड़ती है। इसे हमें हमेशा चुकाना पड़ता है। ये मंजिल के बारे में नहीं बल्कि यात्रा के बारे में है। नुकसान जैसी कोई चीज नहीं है। हारते सिर्फ वही हैं जो मान लेते हैं कि वे हार गए हैं।"
सपना देखने का फैसला करते हैं, उसे हासिल करें- सानिया मिर्जा
कार्यक्रम में टेनिस लीजेंड सानिया मिर्जा ने छात्रों से अपने करियर के लिए समर्पित होने, अपने जीवन को संतुलित करने में सक्षम होने और बाधाओं से लड़ने के महत्व पर बात की। सानिया ने कहा- "ये याद रखना बहुत जरूरी है कि चाहे आपको कितनी भी असफलताओं का सामना करना पड़े, चाहे आपको कितनी भी अस्वीकृतियों का सामना करना पड़े; जब तक आप चाहते हैं कि अगला दिन हो तो हमेशा एक अगला दिन होगा। खेल ने मुझे जीवन का यह सबक सिखाया है। आप जो भी और जब भी सपना देखने का फैसला करते हैं उसे हासिल करें।" सानिया ने छात्रों को अपने माता-पिता का सम्मान करने की भी बात कही और कहा कि हम उनके बिना कुछ भी नहीं हैं।