Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. VIDEO: विजय दिवस पर सेना प्रमुख के घर सजी 'बोफोर्स' और 'आकाश' की थाली, व्यंजनों के नाम से थर्राया पाकिस्तान

VIDEO: विजय दिवस पर सेना प्रमुख के घर सजी 'बोफोर्स' और 'आकाश' की थाली, व्यंजनों के नाम से थर्राया पाकिस्तान

विजय दिवस के अवसर पर सेना प्रमुख के आवास पर बने व्यंजनों के नाम सिंदूरी संदेश, आकाश, बोफोर्स दिए गए हैं। इन्हीं हथियार प्रणालियों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अहम भूमिका निभाई थी।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Malaika Imam Published : Dec 15, 2025 11:27 pm IST, Updated : Dec 15, 2025 11:35 pm IST
सेना प्रमुख के आवास पर बने व्यंजनों के नाम- India TV Hindi
Image Source : REPORTER सेना प्रमुख के आवास पर बने व्यंजनों के नाम

विजय दिवस के अवसर पर पाकिस्तान को अब सेना प्रमुख के आवास पर बने व्यंजनों से भी भय सताने लगा है। 1971 के युद्ध में मिली ऐतिहासिक जीत को याद किया जा रहा है और ऑपरेशन सिंदूर की विजय के बाद आज जब विजय दिवस मनाया जा रहा है,तो इससे पाकिस्तान को ड्रोन से लेकर व्यंजन के नामों का भी डर सता रहा है।

मेन्यू कार्ड में भारत का पराक्रम

विजय दिवस के अवसर पर विशेष रूप से तैयार किए गए व्यंजनों को प्रतीकात्मक नाम दिए गए हैं, जैसे- ‘सिंदूरी संदेश’, ‘आकाश’, ‘बोफोर्स’, ‘एयर डिफेंस गन एल-70’ और विजय तिरंगा।

गौरतलब है कि इन्हीं हथियार प्रणालियों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अहम भूमिका निभाई थी, जिनके दम पर न केवल पाकिस्तान को पीछे हटने पर मजबूर किया गया, बल्कि उसकी सेना में गहरा डर भी पैदा हुआ।

सेना प्रमुख के आवास पर बने व्यंजन

Image Source : REPORTER
सेना प्रमुख के आवास पर बने व्यंजन

वॉर ट्रॉफी का तड़का

जश्न में केवल व्यंजन ही नहीं, बल्कि एक ज़बरदस्त वॉर ट्रॉफी भी आकर्षण का केंद्र रही। मंच पर पाकिस्तान का तुर्की निर्मित ड्रोन प्रदर्शित किया गया है, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने बड़ी शान से मार गिराया था।

जहां एक ओर मार गिराया गया ड्रोन पाकिस्तान की हवाई विफलता की याद दिला रहा है, वहीं दूसरी ओर 'बोफोर्स' और 'आकाश' नाम के व्यंजन भारत की सैन्य क्षमता का प्रतीक बनकर स्वाद से वार कर रहे हैं। 

बता दें कि 15 दिसंबर की तारीख सिर्फ कैलेंडर की एक तारीख नहीं, बल्कि 1971 के युद्ध में भारत के फुल पावर शो का दिन है। यह वो निर्णायक पल था जब हमारी सेना ने पाकिस्तान को ऐसा घेरा कि ठीक अगले दिन 16 दिसंबर को उन्हें घुटने टेकने पड़े। 16 दिसंबर को ढाका में 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों का ऐतिहासिक आत्मसमर्पण हुआ।

ये भी पढ़ें-

प्रधानमंत्री मोदी और जॉर्डन के किंग के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता, PM बोले- 'आतंकवाद के खिलाफ हमारा रुख...'

BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद नितिन नबीन का पहला बयान, बोले- 'यह विश्वास मेरे लिए प्रेरणा और...'

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement