Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. गाजर का हलवा बनाने के लिए कद्दूकस में नहीं घिसनी पड़ेंगी गाजर, इस ट्रिक से मिनटों में हो जाएगा घंटों का काम

गाजर का हलवा बनाने के लिए कद्दूकस में नहीं घिसनी पड़ेंगी गाजर, इस ट्रिक से मिनटों में हो जाएगा घंटों का काम

How To Grate Carrot Quickly For Halwa In Chopper: गाजर का हलवा खाने में तो बहुत स्वादिष्ट लगता है लेकिन जब गाजर को कद्दूकस करने का बारी आता है तो ये सबसे मुश्किल काम लगने लगता है। इस ट्रिक से गाजर कद्दूकस करने का झंझट खत्म हो जाएगा और आप मिनटों में गाजर का हलवा बना लेंगे।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Dec 15, 2025 11:12 am IST, Updated : Dec 15, 2025 11:46 am IST
गाजर कद्दूकस करने का आसान तरीका- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गाजर कद्दूकस करने का आसान तरीका

सर्दियां आते ही लोग गाजर का हलवा खाना शुरू कर देते हैं। मिठाई की ज्यादातर दुकानों पर गाजर का हलवा मिल जाएगा। घरों में भी लोग गाजर का हलवा खूब बनाते और खाते हैं। बड़े और बच्चे सभी को गाजर का हलवा पसंद आता है लेकिन इसे बनाने में सबसे ज्यादा मेहनत गाजर को कद्दूकस करने में लगती है। 2-4 किलो गाजर को अकेले कद्दूकस करना आसान काम नहीं है। गाजर को घिसते-घिसते हाथ दर्द करने लगते हैं। ऐसे में घर के अलग-अलग सभी सदस्य गाजर कद्दूकस करने में मदद करते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। गाजर को बिना कद्दूकस किए भी हलवा बना सकते हैं। इसके लिए गाजर को किसी चॉपर की मदद से चॉप लें। कद्दूकस में चॉप की गई गाजर से एकदम दानेदार हलवा बनकर तैयार हो जाएगा।

गाजर कद्दूकस करने का आसान तरीका

चॉपर में गाजर को कैसे ग्रेट करें- कद्दूकस में एक एक गाजर को कसना काफी मेहनत का काम होता है। अगर आप गाजर का हलवा बनाकर खाना चाहते हैं तो इसके लिए सारी गाजर को अच्छी तरह से धो लें और हल्का छील लें। गाजर को पीलर की मदद से या ऐसे ही चाकू को हल्का खड़ा करके छीलना आसान होता है। अब गाजर को नॉर्मल सब्जी जितने बड़े टुकड़ों में काट लें। गाजर के टुकड़ों चॉपर में डालें और चॉपर को ऑन करके चलाते हुए पीस लें। एक दो बार बीच में चॉपर को खोलकर सारी गाजर को मिक्स कर दें। बस कुछ मिनटों में ही गाजर आसानी से चॉप हो जाएंगी। इसी तरह सारी गाजर को चॉप कर लें। सारी चॉप की गई गाजर को निकालकर एक कड़ाही में भाप में पकने दें और फिर अपनी पसंद के हिसाब से दूध, मावा या मिल्क पाउडर डालकर हलवा तैयार कर लें।

कुकर में उबालकर बनाएं गाजर का हलवा- अगर आप और भी शॉर्ट तरीके से गाजर का हलवा बनाना चाहते हैं तो चॉप की गई गाजर को कुकर में डालकर मीडियम फ्लेम पर 2-3 सीटी लगाकर उबाल लें। इससे गाजर बहुत जल्दी पक जाएगी। आप इस तरह घंटों में बनने वाला गाजर का हलवा मिनटों में बनाकर तैयार कर सकते हैं। जिन लोगों को पूरे सीजन में आए दिन गाजर का हलवा खाना है उनके लिए ये अच्छा तरीका है। कुछ लोग तो गाजर को बारीक टुकड़ो में काटकर उबाल लेते हैं। फिर उबली गाजर को मैश करके हलवा तैयार कर लेते हैं। इस तरह बना हुआ गाजर का हलवा भी अच्छा बनता है। आप पता नहीं लगा पाएंगे कि गाजर का हलवा किस तरह से बनाया गया है?

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Recipes से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement