Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. पहाड़ो पर मनाना चाहते हैं नया साल तो इन ऑफबीट लोकेशन का करें चुनाव, भीड़भाड़ से दूर प्राकृतिक सुंदरता में खो जाएंगे

पहाड़ो पर मनाना चाहते हैं नया साल तो इन ऑफबीट लोकेशन का करें चुनाव, भीड़भाड़ से दूर प्राकृतिक सुंदरता में खो जाएंगे

​Offbeat Hill Stations For New Year celebrations: अगर आप नया साल पहाड़ों पर मानना चाहते हैं तो भीड़भाड़ से दूर इन ऑफ-बीट लोकेशंस पर एक अद्वितीय अनुभव मिलेगा।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Dec 15, 2025 11:28 pm IST, Updated : Dec 15, 2025 11:30 pm IST
नए साल के सेलिब्रेशन के लिए ऑफबीट हिल स्टेशन- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH नए साल के सेलिब्रेशन के लिए ऑफबीट हिल स्टेशन

अगर आप नए साल को भीड़-भाड़ से दूर, प्राकृतिक सुंदरता के बीच मनाना चाहते हैं, तो ऐसी जगहों का चुनाव करें, जो कम जानी-पहचानी हों और जहां आप नए साल का स्वागत कर सकें। आज हम आपको कुछ ऐसे ऑफ बीट हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जहाँ आप नए साल की शुरुआत बिना शोर-शराबे के कर सकते हैं।

इन ऑफ़ बीट हिल स्टेशन पर मनाएं नया साल:

  • तीर्थन वैली: तीर्थन वैली, हिमाचल प्रदेश की ऑफबीट जगहों में से एक है। तीर्थन वैली हाइकर्स, प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए स्वर्ग समान है। तीर्थन वैली में हरे-भरे पेड़-पौधों से घिरे कई शानदार झरने हैं। आप झरनों के पास अपना कैंप लगा सकते हैं या कोई एक्टिविटीज़ कर सकते हैं।

  • डलहौज़ी: डलहौजी, हिमाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता और एडवेंचर स्पोर्ट्स का शानदार मिश्रण है, जो इसे नए साल के लिए बेहतरीन जगह बनाता है। खासकर खज्जियार के हरे-भरे घास के मैदान देखने लायक होता है। यहां आप डेनकुंड पीक, सेंट फ्रांसिस चर्च, और कालाटोप जैसे कई खूबसूरत स्थानों की यात्रा कर सकते हैं। 

  • उत्तरकाशी: उत्तरकाशी आध्यात्म, अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ट्रेकिंग रूट्स के लिए जाना जाता है। यहाँ के मुख्य आकर्षणों में गंगोत्री धाम, विश्वनाथ मंदिर, डोडीताल झील और हर्षिल शामिल हैं, जहाँ आप ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग का अनुभव कर सकते हैं। पहाड़ों के शानदार नज़ारों के अलावा, आप मनेरी डैम और नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग जैसी कम जानी-मानी जगहों पर भी घूम सकते हैं। 

  • भीमताल: अगर आप नए साल पर किसी खूबसूरत लेक के पास शामें गुज़ारना चाहते हैं तो भीमताल भी एक बेहतरीन विकल्प है। यहां के पहाड़ों की ताज़ी हवा शहरी प्रदूषण राहत देते हैं। यहां आप बोटिंग,या ट्रेकिंग जैसी कई एक्टिविटीज़ कर सकते हैं। इसे भारत में सर्दियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता है क्योंकि यहाँ सर्दियों में मौसम हल्का रहता है, जिससे बाहर घूमना आरामदायक होता है।

  • चंबा: अगर आप नए साल पर भीड़भाड़ वाले हील स्टेशन पर नहीं जाना चाहते हैं तो चंबा जाने का चुनाव कर सकते हैं। यह ऐतिहासिक शहर हिमाचल प्रदेश में है और अपने मंदिरों,झीलों, और संस्कृति के लिए जाना जाता है। धौलाधार और ज़ांस्कर पर्वतमाला के चौराहे पर स्थित, इस जगह की मनमोहक सुंदरता देखते ही बनती है

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement