भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे है। इस टी20 सीरीज के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल सीरीज के बचे हुए दो मैचों से बाहर हो गए हैं। वह इस वक्त बीमार हैं। अक्षर तबीयत खराब होने के कारण धर्मशाला में तीसरा टी20 मैच में नहीं खेले थे।
अक्षर पटेल को लेकर बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल बीमारी की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकी दो टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं। हालांकि, वह लखनऊ में टीम के साथ हैं, जहां उनका मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। बीसीसीआई की मेंस सिलेक्शन कमिटी ने लखनऊ और अहमदाबाद में होने वाले टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए शाहबाज अहमद को उनकी जगह टीम में शामिल किया है। शाहबाज अहमद की दो साल बाद टीम में वापसी हुई है। शाहबाज ने भारत के लिए पिछला मैच अक्टूबर 2023 में खेला था।
भारत के लिए वनडे और T20I खेल चुके हैं शाहबाज अहमद
शाहबाज अहमद की बात करें तो वह भारत के लिए तीन वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 2022 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वनडे में उन्होंने 3 और T20I में दो विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं।
साउथ अफ्रीका सीरीज में कैसा रहा अक्षर पटेल का प्रदर्शन?
साउथ अफ्रीका सीरीज में अक्षर पटेल को पहले दो मैच में खेलने का मौका मिला था। अक्षर ने कटक और न्यू चंडीगढ़ में खेले गए पहले दो टी20 मैचों में तीन विकेट लिए थे और 21 व 23 रन बनाए थे। कटक में उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई रही। वहां उन्होंने सात रन देकर दो विकेट लिए थे। वहीं न्यू चंडीगढ़ में वह नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे थे मगर 21 ही रन बना सके थे। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी 2 टी20 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद
यह भी पढ़ें
शाहीन अफरीदी की इंटरनेशनल बेइज्जती, पाकिस्तानी गेंदबाज को बीच ओवर में अचानक गेंदबाजी से रोका
कैमरन ग्रीन 30 करोड़ में बिके, आईपीएल ऑक्शन से पहले ये क्या हुआ?