Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कैमरन ग्रीन 30 करोड़ में बिके, आईपीएल ऑक्शन से पहले ये क्या हुआ?

कैमरन ग्रीन 30 करोड़ में बिके, आईपीएल ऑक्शन से पहले ये क्या हुआ?

आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी अब से कुछ ही घंटे बाद होगी, इससे पहले अंदाजा लग गया है कि 16 दिसंबर को अबुधाबी में आखिर क्या होगा।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 15, 2025 03:01 pm IST, Updated : Dec 15, 2025 03:01 pm IST
cameron green- India TV Hindi
Image Source : GETTY कैमरन ग्रीन

आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन अब ​बस कुछ ही घंटे की देरी पर है। वैसे तो इसमें सभी खिलाड़ियों पर नजर रहती है, लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा जिस खिलाड़ी की हो रही है, वो कोई और नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी कैमरन ग्रीन हैं। आईपीएल का ऑक्शन भले ही 16 दिसंबर को हो, लेकिन इससे पहले ही कैमरन ग्रीन 30 करोड़ से भी ज्यादा रकम में खरीद लिए गए हैं। चलिए आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला आखिर है क्या। 

मॉक ऑक्शन में लगी कैमरन ग्रीन को लेकर मोटी बोली

दुनिया की सबसे बड़ी ​क्रिकेट लीग आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी का आयोजन 16 दिसंबर को होगा। दोपहर तीन बजे से अबुधाबी में बोली लगाई जाएगी। इससे ठीक एक दिन पहले स्टार स्पोर्ट्स की ओर से एक मॉक ऑक्शन का आयोजन किया गया। इसमें दिग्गज खिलाड़ियों को सभी दस टीमों का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया गया। खास बात ये रही कि जिस खिलाड़ी पर 16 दिसंबर को सबसे ज्यादा बोली लग सकती है, उसकी चर्चा भी यहां रही। कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने कैमरन ग्रीन को 30.5 करोड़ रुपये में खरीद लिया। 

दो करोड़ के बेस प्राइज में उतरेंगे कैमरन ग्रीन

कैमरन ग्रीन इस बार दो करोड़ के बेस प्राइज में नीलामी में उतर रहे हैं। उन्होंने अपना नाम बल्लेबाजों की लिस्ट में दिया है। इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि पहले कुछ मिनट में ही कैमरन ग्रीन का नाम नीलामी के दौरान पुकार लिया जाएगा। ये वही वक्त होगा, जब सभी टीमें काफी मोटी रकम लेकर बैठी होंगी। ऐसे में माना जाना चाहिए कि कैमरन ग्रीन की बोली काफी देर तक चलेगी। अगर केकेआर और सीएसके आखिरी तक भिड़ते हुए नजर आएं तो चौंकिएगा नहीं, क्योंकि इन्हीं दो टीमों के पास पर्स में सबसे ज्यादा रकम है। 

अब तक ऐस हैं ग्रीन के आईपीएल आंकड़े

कैमरन ग्रीन अब तक दो बार आईपीएल का सीजन खेल चुके हैं। पहली बार उन्होंने 16 मैच खेलकर 452 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी। इसके बाद साल 2024 में जब वे उतरे तो उन्होंने 13 मैच खेलकर 255 रन बनाए थे। इसके बाद वे साल 2025 का आईपीएल नहीं खेल पाए थे। अब उन्होंने फिर से अपना नाम दिया है। उनका बिकना तो बिल्कुल तय है, लेकिन बोली कहां तक जाएगी, ये देखना दिलचस्प होगा। 

यह भी पढ़ें 

IND vs SA: कब होगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका चौ​था टी20 मुकाबला, नोट कर लीजिए मैच की तारीख

जिसे टीम इंडिया में अब तक नहीं मिला मौका, अब आईपीएल ऑक्शन में सरप्राइज एंट्री

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement