India vs South Africa: साउथ अफ्रीकी टीम का भारत दौरा अभी जारी है। टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं। इसमें से दो मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं, वहीं एक मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत दर्ज की है। यानी टीम इंडिया अभी सीरीज में आगे है। इस बीच सीरीज के दो और मैच बाकी हैं। चलिए आपको बताते हैं कि सीरीज का चौथा मुकाबला कब खेला जाएगा। साथ ही आखिरी मैच के बारे में भी हम आपको जानकारी देंगें
17 दिसंबर को लखनऊ में खेला जाएगा सीरीज का चौथा मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला जीत लिया है। इसके साथ ही सीरीज में उसने लीड भी बना ली है। अब दो और मैच बचे हुए हैं। सीरीज का चौथा मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा। ये मैच तीसरे मैच के बाद दो दिन के गैप के बाद होगा। दरअसल 16 दिसंबर को आईपीएल की नीलामी होनी है, लिहाजा उस दिन भारत का कोई मैच अक्सन नहीं होता है। ऐसे में अगला मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होना है। ये सीरीज का अहम मैच होगा। इसी से तय होगा कि सीरीज किस ओर जा रही है।
अब तक काफी रोचक रहे हैं दोनों टीमों के बीच मुकाबले
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज अभी तक करीब करीब बराबरी की रही है। सीरीज का पहला मैच जहां भारतीय टीम ने 101 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया था, वहीं दूसरे मैच में वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 51 रन से जीत लिया। इसके बाद तीसरे मैच में फिर से टीम इंडिया ने पलटवार किया और 7 विकेट से मैच जीतने में कामयाबी हासिल की। अब चौथे मैच की बारी है। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि अगला मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज को यहीं अपने नाम कर ले, वहीं साउथ अफ्रीका की कोशिश बराबरी पर आने की होगी। कुल मिलाकर इतना तो तय लग रहा है कि अगला मैच भी काफी रोचक होगा।
शाम को सात बजे से शुरू होगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका चौथा टी20 मैच
सीरीज का अगला मुकाबला भी शाम को ठीक सात बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े छह बजे टॉस होगा। यानी करीब 11 बजे तक मैच खत्म भी हो जाएगा। बात अगर आखिरी मैच की करें तो पांचवां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। ये मैच 19 दिसंबर को होगा। ये साउथ अफ्रीका की लंबी सीरीज का आखिरी मैच होगा। देखना होगा कि आखिरी दो मुकाबलों में दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं।
यह भी पढ़ें
जिसे टीम इंडिया में अब तक नहीं मिला मौका, अब आईपीएल ऑक्शन में सरप्राइज एंट्री
पाकिस्तान को हराते ही टीम इंडिया ने कर ली अगले राउंड में एंट्री, बाकी सारी टीमें रह गईं पीछे