Shaheen Afridi beamer: पाकिस्तान तो वैसे ही पूरी दुनिया में बदनाम है। यहां के क्रिकेट खिलाड़ी कहीं भी जाते हैं तो अपने देश की भद्द पिटवाने से पीछे नहीं रहते। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान शाहीन शाह अफरीदी की भयंकर बेइज्जती हुई है। उन्हें बीच ओवर में गेंदबाजी करने से रोक दिया गया। ये अपने आप में अनोखा मामला है कि अंपायर ने किसी गेंदबाज को बीच में ही ओवर करने से रोक दिया हो। इस बीच ये पूरा मामला चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है।
बिग बैश लीग का हो गया है आगाज
ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का आगाज हो गया है। दूसरा मुकाबला आज यानी सोमवार को मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला जा रहा था। मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी, इसी दौरान शाहीन शाह अफरीदी को गेंदबाजी की कमान सौंपी गई। पहले तो शाहीन अफरीदी की जमकर ठुकाई की गई। पहले दो ओवर में ही शाहीन ने 28 रन खर्च कर दिए। इसके बाद जब वे तीसरा ओवर लेकर आए। तीसरे ओवर की पहली ही बॉल पर छक्का लगा। दूसरी बार पर एक रन गया। तीसरी बॉल शाहीन ने नो बॉल फेंक दी। हालांकि ये बीमर था, जिसे क्रिकेट की दुनिया में बर्दाश्त नहीं किया जाता। इसी ओवर की पांचवीं बॉल भी नो बॉल थी। ये बॉल भी बीमर थी।
एक ही ओवर में शाहीन ने डाल दी दो बीमर
बीमर को क्रिकेट की दुनिया में बल्लेबाज पर जानबूझकर हमला माना जाता है। एक ही ओवर में दो बीमर फेंक जाने के बाद अंपायर के पास अधिकार होता है कि वो गेंदबाज को गेंदबाजी से रोक दे। ऐसा ही अंपायर ने किया। यानी वे अपने तीसरे ओवर की केवल चार ही बॉल फेंक पाए थे। दो गेंद बची होने के बाद भी उन्हें वो बॉल नहीं करने दी गईंं। दूसरे गेंदबाज ने दो बॉल फेंककर उस ओवर को समाप्त किया। कभी कभार ही ऐसा देखने को मिलता है, जब किसी गेंदबाज को बीच ओवर में बीमर के कारण रोक दिया गया हो। लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज ने पूरी दुनिया में इतना शर्मनाक काम किया है, जिससे पाकिस्तान का नाम भी गड्ढे में चला गया है।
शाहीन ने खर्च कर दिए 43 रन
शाहीन अफरीदी ने अपने 2.4 ओवर में 43 रन खर्च कर दिए और कोई सफलता भी नहीं मिली। उन्होंने 16.10 की इकॉनमी से रन दिए। अच्छा ही हुआ कि शाहीन को बीच में ही गेंदबाजी से रोक दिया गया, नहीं तो पता नहीं शाहीन अपनी बची हुई और आठ बॉल पर कितने और रन लुटवा गए होते। इस बीच मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 212 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाबी हासिल की है।
यह भी पढ़ें
कैमरन ग्रीन 30 करोड़ में बिके, आईपीएल ऑक्शन से पहले ये क्या हुआ?
IND vs SA: कब होगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका चौथा टी20 मुकाबला, नोट कर लीजिए मैच की तारीख