A
Hindi News बिहार बिहार में सरकार गठन के बाद बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे क्या जिम्मेदारी मिली

बिहार में सरकार गठन के बाद बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे क्या जिम्मेदारी मिली

अब उद्योग, परिवहन, राजस्व एवं भूमि सुधार और सामान्य प्रशासन विभाग में नए अधिकारियों की तैनाती की गयी है। स्थानिक आयुक्त (नई दिल्ली) कुन्दन कुमार (2004 बैच) को उद्योग विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है, हालांकि वे अपने पुराने प्रभारों (स्थानिक आयुक्त, बियाडा एमडी आदि) में भी बने रहेंगे।

Nitish kumar- India TV Hindi Image Source : PTI सीनियर अधिकारियों से बात करते सीएम नीतीश कुमार

पटना:  बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों तबादला कर दिया है। अब उद्योग, परिवहन, राजस्व एवं भूमि सुधार और सामान्य प्रशासन विभाग में नए अधिकारियों की तैनाती की गयी है।  स्थानिक आयुक्त (नई दिल्ली) कुन्दन कुमार (2004 बैच) को उद्योग विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है, हालांकि वे अपने पुराने प्रभारों (स्थानिक आयुक्त, बियाडा एमडी आदि) में भी बने रहेंगे।

मिहिर कुमार सिंह होंगे नए विकास आयुक्त

सीनियर आईएएस अधिकारी मिहिर कुमार सिंह (1993 बैच) को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से उनका ट्रांसफर कर दिया गया है। अगले आदेश तक उन्हें बिहार का नया विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं, बिहार राज्य योजना पर्षद के परामर्शी सी. के. अनिल (1991 बैच) का ट्रांसफर कर उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है ।

परिवहन विभाग के सचिव होंगे राज कुमार 

ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह (1992 बैच) को अब सामान्य प्रशासन विभाग में महानिदेशक-सह-मुख्य जांच आयुक्त के पद पर भेजा गया है इसके अलावा, तिरहुत प्रमण्डल, मुजफ्फरपुर के प्रमण्डलीय आयुक्त राज कुमार (2010 बैच) का ट्रांसफर पटना कर दिया गया है। उन्हें परिवहन विभाग का सचिव बनाया गया है ।

लघु जल संसाधन विभाग के सचिव बी. कार्तिकेय धनजी अब उद्योग विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे, साथ ही, वाणिज्य कर विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह को गृह विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। दरभंगा के प्रमण्डलीय आयुक्त कौशल किशोर (2010 बैच) को अगले आदेश तक तिरहुत प्रमण्डल, मुजफ्फरपुर के प्रमण्डलीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।