A
Hindi News बिहार मौत से पहले व्यापारी को भेजा 'कफन' और धमकी भरी चिट्ठी, 'छोटा गिफ्ट' का मतलब जान कांप गया परिवार

मौत से पहले व्यापारी को भेजा 'कफन' और धमकी भरी चिट्ठी, 'छोटा गिफ्ट' का मतलब जान कांप गया परिवार

बिहार में अपराध की दुनिया का अब तक का अलग अंदाज सामने आया है। हाजीपुर में अपराधियों ने व्यवसायी के घर जान से मारने वाले धमकी पत्र के साथ कफन भेज दिया।

व्यापारी के घर पर जान...- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT व्यापारी के घर पर जान से मारने वाली धमकी भरे पत्र के साथ भेजा कफन।

बिहार के हाजीपुर में अपराधी इतने बेखौफ हो चुके है कि अब व्यवसायी को ना सिर्फ जान मारने की धमकी दे रहे है बल्कि धमकी भरे पत्र के साथ कफन भी भेज रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला हाजीपुर के महुआ से सामने आया है जहां एक व्यवसायी को अज्ञात बदमाशों ने कफन के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए एक पत्र भेजा है। इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है।

अपराधियों की अजीबोगरीब हरकत

धमकी देने वाले ने लिखा है, ''आज नहीं तो कल, महीने हो या साल हो तुमको छोड़ेंगे नहीं जान से मारेंगे, कितना दिन छुपकर रहोगे।'' अपराधियों ने आगे लिखा है, ''मेरे क्षत्रिय कुल में, एक ही कहावत है रघुकुल की ये रित चलि आई प्राण जाए पर वचन न जाए और तुम्हें एक छोटा सा गिफ्ट भेज रहे हैं जो तुम्हें मरने के बाद काम आ सके।''

Image Source : reporter inputधमकी भरी चिट्ठी।

पहले भी कई बार मिल चुकी है धमकी, दहशत में परिवार

पीड़ित व्यवसायी रतन के परिवार वालो ने बताया कि इससे पहले भी चार बार धमकी मिल चुकी है। कई बार पुलिस से शिकायत भी की गई लेकिन पुलिस कोई सुध नहीं ले रही। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि धमकी भरा पत्र मिलने के बाद जब डायल 112 पर खबर दी गई तो 112 से महिला पुलिसकर्मी ने पीड़ित परिवार को ही उल्टा सुना दिया। इस वजह से पीड़ित परिवार काफी दहशत में है।

CCTV से बचने के लिए भाई के घर भेजा कफन

बता दें कि रतन चौधरी समृद्ध परिवार से आते है जो पहले व्यवसायी थे लेकिन अब खेती बाड़ी का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि रतन चौधरी की महुआ में अच्छी खासी जमीन है। उन्हें पिछले कई महीनों से पत्र भेजकर धमकी दी जा रही है। हालांकि बार-बार धमकी दिए जाने के बाद रतन चौधरी ने अपने घर पर सीसीटीवी लगवा लिया लेकिन इस बार सीसीटीवी से बचने के लिए बदमाशों ने रतन चौधरी के भाई के घर पर कफ़न और धमकी भरा पत्र भेज दिया।

इससे लगता है कि पीड़ित व्यक्ति के घर पर बदमाशों की नजर है। ऐसे में पुलिस को समय से पहले मामले को गंभीरता से लेना चाहिए नहीं तो जिस तरह पत्र में धमकी दी गई है वह किसी बड़ी अनहोनी की ओर इशारा कर रही है।

(रिपोर्ट- राजा बाबू)

यह भी पढ़ें-

प्यार में अंधी बेटी बनी जल्लाद, लव मैरिज का विरोध करने पर मां-बाप को दिया जहर का इंजेक्शन

'बहन की लाश ले जाओ, भाई को आया था आखिरी कॉल', रूह कंपा देगी कमांडो काजल के हत्या की कहानी