पटनाः बिहार में राशन कार्ड से करीब 52 लाख अपात्र लोगों के नाम कट सकते हैं। ई-केवाईसी और डेटा मिलान में करीब 52 लाख ऐसे लोग पकड़े गए हैं जो राशन कार्ड के लिए अपात्र हैं। जल्द ही ऐसे लोगों के नाम राशन कार्ड से कटने वाले हैं। मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और पटना सहित सभी जिलों में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए राशन कार्डों का सत्यापन किया जा रहा है। सभी जिलों के जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को अपात्र लोगों की पहचान करने को कहा गया है।
ऐसे लोगों के नाम राशन कार्ड से कटेंगे
जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों के पास चार पहिया वाहन और 2.5 एकड़ से अधिक भूमि है, उनके नाम राशन कार्ड से काटे जाएंगे। इसके अलावा जो लोग इनकम टैक्स भरते हैं वो भी राशन कार्ड के लिए अपात्र हैं। ऐसे लोगों का भविष्य में राशन कार्ड भी नहीं बनेगा और जिनका बना भी है, उनके नाम राशन कार्ड से जल्द ही कटेंगे। बता दें कि सभी जिलों के जिला आपूर्ति पदाधिकारी को कहा गया है कि जिन लोगों के पास पक्का मकान और फोर व्हीलर गाड़ियां हैं उनकी रिपोर्ट भेजें। यानी ऐसे लोगों के नाम राशन कार्ड से काटे जा सकते हैं।
राशन कार्ड की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, ऐसे चेक करें
अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको https://epds.bihar.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद आपको RCMC Report पर क्लिक करना होगा। अब आप अपना जिला चुनें। इसके बाद ग्रामीण और शहरी लाभार्थियों की संख्या सामने आ जाएगी। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं तो उस पर क्लिक करें। इसके बाद अपने ब्लॉक का चयन करना है। इसके बाद पंचायत की लिस्ट खुल जाएगी। इसके बाद पंचायत के नाम पर क्लिक करें।