A
Hindi News बिहार बिहार चुनाव 2025: तारीख तय नहीं और धमकी, NDA और INDI गठबंधन कब करेंगे उम्मीदवारों का ऐलान? जानें अपडेट

बिहार चुनाव 2025: तारीख तय नहीं और धमकी, NDA और INDI गठबंधन कब करेंगे उम्मीदवारों का ऐलान? जानें अपडेट

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान छह नवंबर को होगा और इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। एनडीए और इंडिया गठबंधन में आज नामांकन कौन करेगा अब तक ये तय नहीं हुआ है। जानें सीट शेयरिंग को लेकर क्या है अपडेट...

बिहार विधानसभा चुनाव- India TV Hindi बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार में विधानसभा की सभी 242 सीटों पर चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को है, लेकिन सत्ता पक्ष एनडीए और विपक्षी दल के गठबंधन, इंडिया एलायंस ने अब तक सीटों का बंटवारा नहीं किया है। दोनों गठबंधनों में सीट शेयरिंग की गुत्थी उलझी हुई है और उसे सुलझाने के लिए दिल्ली से लेकर पटना तक सियासी हलचल तेज है। दोनों गठबंधन में शामिल दल जोड़ घटाव में जुटे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने कहा है कि वह अगले कुछ दिनों में  एनडीए के सीट बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप दे देगी। बता दें कि अटकलें लग रही हैं कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर "सब कुछ ठीक नहीं" है।

महागठबंधन में सीट बंटवारे में फंसा पेंच

विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों के नामों को फाइनल करने और महागठबंधन में सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर आज राजद संसदीय बोर्ड की बैठक होने वाली है। ये बैठक आज दोपहर डेढ़ बजे राबड़ी देवी के आवास पर होगी, जिसकी अध्यक्षता लालू यादव करेंगे। इस बैठक से पहले 12 बजे राज्य संसदीय बोर्ड की भी बैठक तेजस्वी यादव के नेतृत्व में होगी। इस बैठक में चुनाव में अपने उम्मीदवार की जीत को लेकर रणनीति पर मंथन होगा। 

सूत्रों के अनुसार, मुकेश सहनी से देर रात हुई तेजस्वी की मीटिंग में नहीं बनी बात, 20 से कम सीट पर मुकेश राजी नहीं जबकि तीनो वाम दल, राजद और कांग्रेस VIP को 12 से 15 सीट से ज्यादा देने को तैयार नहीं। सीट बंटवारे को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच भी बात नहीं बन पा रही, कांग्रेस ने राजद को जल्द से जल्द सीट बंटवारे को फाइनल करने को कहा है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो 13 अक्टूबर से कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को उतारना शुरू कर देगी।

आज कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की ऑनलाइन बैठक होगी जिसमें उम्मीदवारों की सूची अंतिम रूप से तैयार की जाएगी, कल 11 अक्टूबर को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति इस पर मुहर लगाएगी। 12 अक्टूबर को एक दिन के लिए सीटों के समझौते पर सहमति का इंतजार किया जाएगा। यदि उस समय तक बात नहीं बनी तो कांग्रेस पहले चरण वाले इलाकों में अपनी सीटों पर नामांकन शुरू कर देगी।

एकदिवसीय बिहार दौरे पर आए कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, जयराम रमेश, अधीर रंजन चौधरी की लालू तेजस्वी से कल रात नहीं हो सकी मुलाकात। कांग्रेस अपनी कुछ कमजोर सीटों के बदले में RJD से  बिस्फी, बिहार शरीफ, निर्मली जैसी कुछ सीट मांग रही है लेकिन वह सहयोगी दलों की सीट है। इसी तरह आरजेडी कॉंग्रेस से भागलपुर की कहलगांव सीट चाहती है लेकिन कांग्रेस छोड़ने को तैयार नहीं।

आरजेडी वाम दलों की चार सीट मांग रही हैं, आरजेडी माले की सिटिंग पालीगंज और घोसी के साथ तरारी सीट मांग रही है। माले ने इसके बदले इमामगंज समेत राजद की तीन सीट पर दावा ठोक दिया है, तो वहीं CPI से रुपौली की सीट RJD मांग रही है जबकि पिछली बार CPI यहां से लड़ी थी, इसी तरह CPM की लड़ी हुई बछवाड़ा की सीट कांग्रेस मांग रही है।

13 अक्टूबर को एनडीए की पहली सूची आ सकती है

भाजपा के शीर्ष सूत्रों के अनुसार, पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक 12 अक्टूबर को हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनडीए के उम्मीदवारों की पहली सूची 13 अक्टूबर को जारी होने की संभावना है, और यह एनडीए की एक संयुक्त सूची होगी जिसमें केवल भाजपा उम्मीदवार ही नहीं, बल्कि सहयोगी दल के उम्मीदवारों के नाम भी शामिल होंगे। 11 अक्टूबर को भाजपा कोर ग्रुप सहित कई महत्वपूर्ण बैठकें होंगी और इसके बाद सभी गठबंधन सहयोगियों के अंतिम समझौते पर सहमति मिलने की उम्मीद है।

जीतनराम मांझी और चिराग पासवान की चर्चा

बुधवार 8 अक्टूबर को, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एनडीए में सीट बंटवारे की बातचीत के बीच एक रहस्यमयी पोस्ट लिखी जिसे लेकर अफवाहों को हवा मिली। उन्होंने एनडीए की सीट बंटवारे की बातचीत पर अपनी निराशा व्यक्त की और पोस्ट में लिखा, "हो न्याय अगर तो आधा दो, अगर उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, हम वही खुशी से खाएँगे, परिवार पर ऐसी न उठाएंगे।" लेकिन बाद में मांझी ने स्पष्ट किया कि कोई विवाद नहीं है और उनकी पार्टी बिहार विधानसभा में मान्यता प्राप्त करने के लिए पर्याप्त सीटों की मांग कर रही है।

इसके बाद बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भाजपा चुनाव समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में  कहा कि पार्टी ने पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर चर्चा की गई है और टिकट बंटवारे को लेकर फिलहाल सब ठीक है। सब कुछ बहुत सुचारू रूप से चल रहा है, और सब कुछ समय पर पूरा हो जाएगा।" मांझी के साथ ही चिराग ने भी सीट बंटवारे को लेकर एनडीए की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

बिहार विधान सभा चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां