A
Hindi News बिहार 'हम तो राहुल-प्रियंका के प्रेम के दीवाने हैं', पप्पू यादव मांग रहे कांग्रेस में दायित्व

'हम तो राहुल-प्रियंका के प्रेम के दीवाने हैं', पप्पू यादव मांग रहे कांग्रेस में दायित्व

पप्पू यादव इससे पहले भी कई मौकों पर कांग्रेस मैनेजमेंट से जिम्मेदारी मांग चुके हैं, लेकिन पार्टी उन्हें गंभीरता से नहीं लेती है। बिहार चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी की यात्रा के बीच उन्हें अपमान झेलना पड़ा था।

Pappu yadav- India TV Hindi Image Source : PTI पप्पू यादव

बिहार की पूर्णिया सीट से सांसद पप्पू गांधी का कहना है कि वह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रेम के दीवाने हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह कांग्रेस पार्टी में कोई जिम्मेदारी चाहते हैं। पप्पू यादव ने कांग्रेस के प्रति समर्पण जताते हुए असम चुनाव में ही कोई जिम्मेदारी मांगी है। हालांकि, पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए इस बात की संभावना बेहद कम लग रही है कि पार्टी उन्हें कोई जिम्मेदारी देगी।

पप्पू यादव ने कहा, "हमें खुद नहीं पता की हम कहां हैं, कांग्रेस हमें कहां रखेगी। हम तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रेम के प्रति दीवाने हैं। कोई दायित्व मुझे दिया जाए, कोई क्षेत्र दिया जाए। हम उसके अनुसार काम करेंगे। मैं इतना जानता हूं कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रति और कांग्रेस की विचारधारा के प्रति मेरा समर्पण है।"

कांग्रेस के लिए बहुत संभावना

पप्पू यादव ने कहा कि अगर हम संगठन को मजबूत करें और बेहतर तालमेल के साथ मिलकर काम करें, तो पूरे देश में खासकर बिहार में कांग्रेस के लिए बहुत ज्यादा संभावना है। हमें कानून-व्यवस्था जैसे असली मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए, सड़कों पर उतरना चाहिए, और ओबीसी, एससी और एसटी को एकजुट करके सामाजिक समीकरण फिर से बनाने चाहिए, साथ ही कांग्रेस को ऊंची जातियों का समर्थन भी वापस लाना चाहिए।”

हिमंता बिस्वा सरमा पर साधा निशाना

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा, “पहले उन्हें अपने घर में देखना चाहिए। हिमंता और बीजेपी लीडरशिप के बीच क्या हो रहा है, उनके नंबर एक, नंबर दो और नंबर तीन के बीच क्या चल रहा है, और आरएसएस और बीजेपी के बीच क्या हो रहा है। उंगली उठाने से पहले उन्हें खुद को देखना चाहिए। जहां तक ​​राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की बात है, उनकी केमिस्ट्री ऐसी है जिसे दुनिया शायद पूरी तरह से न समझ पाए। वे एक पॉलिटिकल परिवार से आते हैं, उन्होंने मुश्किलों का सामना किया है, और देश को बचाने के लिए एक साथ लड़ रहे हैं।”

यह भी पढ़ें-

वो जिंदा हैं ना, कब लौटेंगे? पत्नी की पुकार से रो पड़ा गांव; डोडा में बिहार का लाल शहीद

प्रेमिका ने मिलने के लिए बुलाया, हत्या कर पेट फाड़ा और प्राइवेट पार्ट काटकर पौधे से लटका लिया; अब 4 दोषियों को हुई उम्रकैद