A
Hindi News बिहार पटना गर्ल्स हॉस्टल मामला: 6 संदिग्धों के लिए गए DNA सैंपल, NEET छात्रा के अंडरगारमेंट से मिले थे स्पर्म

पटना गर्ल्स हॉस्टल मामला: 6 संदिग्धों के लिए गए DNA सैंपल, NEET छात्रा के अंडरगारमेंट से मिले थे स्पर्म

पटना गर्ल्स हॉस्टल मामला: 6 संदिग्धों के लिए गए DNA सैंपल, NEET छात्रा के अंडरगारमेंट से मिले थे स्पर्म

छह संदिग्धों के डीएनए सैंपल लिए गए।- India TV Hindi Image Source : REPORTER छह संदिग्धों के डीएनए सैंपल लिए गए।

बिहार: पटना गर्ल्स हॉस्टल में रहकर NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत जुड़े मामले की जांच ने अब रफ्तार पकड़ ली है। विशेष जांच टीम (SIT) ने इस मामले में छह संदिग्धों को अस्पताल लाकर उनके डीएनए सैंपल लिए। जज और मेडिकल टीम की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई, लेकिन पुलिस ने इन संदिग्धों की पहचान से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

FSL रिपोर्ट में मेल स्पर्म की पुष्टि

इस मामले में एक अहम मोड़ उस समय आया, जब फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) ने अपनी रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में यह पुष्टि की गई कि छात्रा के अंडरगारमेंट्स में मेल स्पर्म पाए गए थे। इसी रिपोर्ट के आधार पर जांच एजेंसियों ने आगे की कार्रवाई तेज कर दी है। 

 संदिग्धों के डीएनए सैंपल लिए गए

जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छह संदिग्धों के डीएनए सैंपल लिए गए हैं और अब उनकी जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, डीएनए रिपोर्ट आने के बाद मामले में अहम खुलासे होने की संभावना है और दोषियों तक जल्द पहुंचने के लिए हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।

खबर अपडेट हो रही है...