सूत्रों के अनुसार, नीट छात्रा की मौत मामले में फॉरेनसिक ने अपनी बायो लॉजिकल रिपोर्ट पुलिस को सौंपी दी है.... इस रिपोर्ट के अनुसार छात्रा के अंडर गारमेंट्स में मेल स्पर्म की हुई पुष्टि ..... यानि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में sexual violence की पुष्टि हुई है। अब पुलिस को उस सस्पेक्ट को ढूंढना होगा जिसने छात्रा के साथ गलत किया है।
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत मामले की गहन जांच चल रही है। इसकी जांच एसआईटी करर रही है। SIT ने पटना एम्स को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित कुछ जरूरी दस्तावेज सौंपे गए थे, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था। एम्स से मिली जानकारी के अनुसार, निदेशक और अधीक्षक के निर्देश पर पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है जो पिछले एक सप्ताह से जांच प्रक्रिया में जुटी है।