A
Hindi News बिहार "मेरे पति बिस्तर के नीचे...", आधी रात को महिला की एक कॉल पर पति को उठा ले गई पुलिस, जानें मामला

"मेरे पति बिस्तर के नीचे...", आधी रात को महिला की एक कॉल पर पति को उठा ले गई पुलिस, जानें मामला

बेतिया में एक महिला ने पुलिस को कॉल कर बताया कि उसके पति से उसे खतरा है। उसका पति बिस्तर के नीचे बंदूक रखकर सोता है और हमेशा मारपीट करता है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला की शिकायत पर पति गिरफ्तार।- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT महिला की शिकायत पर पति गिरफ्तार।

बेतिया: बिहार के बेतिया में पत्नी की शिकायत पर पति को जेल हो गई। दरअसल, एक महिला ने खुद पुलिस को फोन कर सूचना दी कि मेरे पति बिस्तर के नीचे बंदूक रखते हैं और वह हमेशा मेरे साथ मारपीट करते हैं। बंदूक रखने से मुझे डर लगता है कि कभी कोई अनहोनी ना हो जाए। इसके बाद पत्नी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया।

मारपीट करता था पुलिस

पूरा मामला बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी गांव का है। यहां पत्नी की सूचना पर पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान स्वर्गीय शंकर पासवान के पुत्र रमेश पासवान के रूप में हुई है। आरोपी रमेश पासवान की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि उसका पति रमेश पासवान हमेशा उसके साथ मारपीट करता है। इससे नाराज होकर सुनीता देवी ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। 

बिस्तर के नीचे रखता था बंदूक

पत्नी की कॉल आने के बाद सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान बिस्तर के नीचे से गोल्डन रंग का एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। सुनीता देवी ने बताया कि पति मेरे साथ हमेशा मारपीट करते हैं। वह अपने बिस्तर के नीचे रात को पिस्टल छिपा कर रखते हैं। मुझे डर लगता है कि कहीं पिस्टल के कारण मेरे साथ कुछ गलत न हो जाए, इसलिए कार्रवाई की जाए।

आरोपी पति को किया गिरफ्तार

वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि पुलिस को आरोपी की पत्नी ने सूचना दी थी कि उसके पति उसके साथ मारपीट करते हैं। साथ ही उन्होंने बिस्तर के नीचे बंदूक छिपाकर रखी है। इसके बाद तुरंत पुलिस ने सदर एसडीपीओ विवेक दीप को इसकी सूचना दी। पुलिस एक टीम गठित कर आरोपी के घर पहुंची, जहां से हथियार के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी रमेश पासवान को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के मामले में जेल भेजा जा रहा है। (इनपुट- सुमित कुमार)

यह भी पढ़ें- 

गाजियाबाद में फिर 'थूक जिहाद'! तंदूर पर थूकने का VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

तुर्कमान गेट हिंसा मामले में ऐमन रिजवी ने दी सफाई, जारी किया VIDEO संदेश; जानें क्या बोली