राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में हाल ही में एक मस्जिद के बाद अवैध अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पत्थरबाजी की गई। इस हमले के बाद से प्रशासन लगातार सख्त है। अभी तक पत्थरबाजी के इस मामले में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस की टीम लगातार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। इसी मामले को लेकर लगातार ऐमन रिजवी पर भी आरोप लग रहे हैं। अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद अब ऐमन रिजवी ने वीडियो संदेश जारी कर सफाई दी है।
ऐमन रिजवी ने दी सफाई
ऐमन रिजवी ने तुर्कमान गेट पर हुए एक्शन को लेकर अब सफाई पेश की है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें वह खुद को इस पूरे मामले से अलग बता रही हैं। तुर्कमान गेट मामले पर ऐमन रिजवी ने कहा कि उन्होंने कोई ऐसा वीडियो नहीं बनाया गया, जिससे दंगा भड़क सके। घटना के कई घंटे बाद एक वीडियो बनाया था। पुलिस के ऊपर हुई पत्थरबाजी की घटना गलत है, जिन लोगों ने भी पत्थरबाजी की घटना की है उनको सजा मिलनी चाहिए। पुलिस मुझसे जब भी पूछताछ करना चाहती है मैं उसके लिए तैयार हूं।
'हर जांच के लिए तैयार'
ऐमन रिजवी ने अपने वीडियो संदेश में आगे कहा कि अभी तक पुलिस की तरफ से मुझे कोई नोटिस नहीं दिया गया है। मैं अपने घर में हूं और दिल्ली में हूं और हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। देश संविधान से चलता है और मैं उसका सम्मान करती हूं। मेरे खिलाफ चलाए जा रहे मीडिया ट्रायल गलत है। मैं कहीं भागी नहीं हूं। पुलिस को जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूं। मैं कभी फ़ैज़ ए इलाही दरगाह पर नहीं गई हूं। पिछले 5 दिनों का मेरा लोकेशन भी देखा जा सकता है। मुझे गलत तरीके से बदनाम किया जा रहा है।
बुलडोजर एक्शन के दौरान हुई पत्थरबाजी
बता दें कि मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 12 बजे के करीब पुलिस को तुर्कमान गेट के पास डिप्लॉय किया गया। करीब साढ़े 12 बजे 32 बुलडोजर, 50 डंपर और 200 से ज्यादा मजदूर मौके पर पहुंचे। रात में 1 बजे बुलडोजर की कार्रवाई शुरू होनी थी, लेकिन वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई। इसके बाद करीब सवा 1 बजे पुलिस ने लोगों को वापस भेजना शुरू कर दिया। रात करीब 1 बजकर 23 मिनट पर पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू हुई। 10 मिनट तक मौके पर बवाल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ और उपद्रवियों को खदेड़ना शुरू किया। इस बीच आंसू गैस के गोले भी पुलिस की तरफ से छोड़े गए।
यह भी पढ़ें-
तुर्कमान गेट हिंसा के बाद जुमे की नमाज आज, इलाके में कर्फ्यू जैसे हालात
गाजियाबाद में फिर 'थूक जिहाद'! तंदूर पर थूकने का VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार