A
Hindi News बिहार "वे संघर्ष करना चाहते हैं तो करें", वक्फ कानून के खिलाफ पटना में चल रहे विरोध प्रर्दशन पर PK का बड़ा बयान, बता दी अपनी राय

"वे संघर्ष करना चाहते हैं तो करें", वक्फ कानून के खिलाफ पटना में चल रहे विरोध प्रर्दशन पर PK का बड़ा बयान, बता दी अपनी राय

वक्फ कानून पर पटना में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि हम उनसे कोई अपील नहीं करेंगे। यह उनका अपना कार्यक्रम है।

प्रशांत किशोर- India TV Hindi Image Source : PTI प्रशांत किशोर

बिहार की राजधानी पटना में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने इस मुद्दे पर अपनी स्थिति साफ कर दी है। उन्होंने कहा है कि वे प्रदर्शनकारी मुस्लिम संगठनों से कोई अपील नहीं करेंगे, क्योंकि यह उनका अपना कार्यक्रम है।

PK ने प्रदर्शनकारियों से बनाई दूरी

प्रशांत किशोर ने सीवान में मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम उनसे कोई अपील नहीं करेंगे। यह उनका अपना कार्यक्रम है। मुसलमान संगठन कुछ बैठक कर रहे हैं... वक्फ पर हमने अपना पक्ष रख दिया है। उसमें कुछ नई बात करने की नहीं है।"

पीके ने बताया पार्टी का स्टैंड

उन्होंने आगे कहा कि जन सुराज किसी जाति या धर्म के नाम पर कोई बैठक या सभा आयोजित नहीं करता है। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे संगठनों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा, "जो लोग कर रहे हैं उनके साथ मेरी शुभकामनाएं। वे संघर्ष करना चाहते हैं तो करें।"

कौन हैं प्रशांत किशोर?

प्रशांत किशोर "जन सुराज" के संस्थापक हैं। उनका कहना है कि वो बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव लाना चाहते हैं। उन्होंने कुछ साल पहले चुनावी रणनीतिकार के तौर पर काम छोड़ दिया और बिहार में बदलाव लाने के उद्देश्य से "जन सुराज" अभियान शुरू किया।

चुनावी रणनीतिकार से बने राजनेता

प्रशांत किशोर को 'पीके' के नाम से भी जाना जाता है। वह एक चुनावी रणनीतिकार और अब राजनीतिज्ञ हैं। उनका जन्म 1977 में बिहार के बक्सर में हुआ था। उन्होंने राजनीति में आने से पहले 8 वर्षों तक संयुक्त राष्ट्र के लिए काम किया। उन्होंने कई राजनीतिक दलों के लिए चुनावी अभियान तैयार किए और सफलता हासिल की, जिनमें 2014 लोकसभा चुनाव, 2015 बिहार विधानसभा चुनाव, 2021 पश्चिम बंगाल चुनाव, 2021 तमिलनाडु चुनाव शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-

VIDEO: फ्लाईओवर पर धू-धूकर जल गई कार, बाल-बाल बचे चाचा-भतीजा, टाइल्स पर हनुमान चालीसा लिखवाकर लौट रहे थे घर

राजा रघुवंशी हत्याकांड में 'रतलाम कनेक्शन' आया सामने, यही दफ्न है सोनम के 'बक्से' का राज