'केवल यादव जी वाला गाना गा रही हो, बंद करो ये सब..', तेजप्रताप यादव ने सिंगर को लगाई डांट; वीडियो वायरल
तेज प्रताप यादव के आवास पर आयोजित मकर संक्रांति के भोज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

पटनाः जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) अध्यक्ष और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो मकर संक्रांति भोज के दौरान का है। इस वीडियो में तेजप्रताप यादव एक सिंगर को ये कहते हुए डांट रहे हैं कि तुम केवल यादव जी वाला गाना गा रही हो। बंद करो ये सब..। भगवान का गाना गाओ।
दरअसल तेजप्रताप यादव के भोज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। स्टेज पर एक महिला सिंगर गाना गा रही थी। तभी तेजप्रताप कहते हैं कि गाना रोकिए। वल्गर गाना मत गाइए यहां। पूजा पाठ वाला गाना गाओ, भगवान वाला गाना गाओ। फिर तेजप्रताप कहते हैं कि खाली यादव जी वाला गाना गा रही हो..। भगवान कृष्ण का भजन गाओ। तेजप्रताप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो
लालू यादव भोज में शामिल हुए, लेकिन तेजस्वी और मां राबड़ी नहीं आए
तेज प्रताप यादव की दही-चूड़ा की दावत में उनके पिता और RJD प्रमुख लालू प्रसाद शामिल हुए। पार्टी और घर से निकाले जाने के बाद लालू पहली बार तेज प्रताप से मिले थे। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बेटे से लालू का गुस्सा शांत हो गया है। इससे एक दिन पहले, तेज प्रताप राबड़ी आवास गए थे और अपने माता-पिता और भाई तेजस्वी को आमंत्रित किया था। भोज में प्रभुनाथ, साधु यादव और विधायक चेतन आनंद भी शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा भी पहुंचे।
हालांकि, तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए। तेज प्रताप इंतज़ार करते रहे, लेकिन तेजस्वी और राबड़ी नहीं आए। तेज प्रताप यादव ने कहा था कि तेजस्वी थोड़ा देर से उठते हैं। मैं रात 9 बजे तक उनका इंतज़ार करूंगा, लेकिन तेजस्वी और राबड़ी देवी पार्टी में शामिल नहीं हुए।
मई 2025 में लालू ने तेज प्रताप को घर से निकाला था
उम्र और कई स्वास्थ्य समस्याओं के चलते हमेशा घर में ही रहने वाले लालू प्रसाद यादव ने पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया, लेकिन उनके भोज में भाग लेने से परिवार में सुलह की अटकलें तेज हो गई हैं। लालू प्रसाद ने मई 2025 में तेज प्रताप को आरजेडी से निष्कासित करते हुए कहा था कि उनसे अब ‘परिवार का कोई लेना-देना नहीं रहेगा।’ उन्होंने अपने बड़े बेटे के आचरण की आलोचना करते हुए उसे ‘गैर-जिम्मेदाराना’ करार दिया था और कहा था कि यह उनके परिवार के मूल्यों के अनुरूप नहीं है।