A
Hindi News बिहार तेजस्वी यादव ने बीच सड़क पर किया जबरदस्त डांस, बहन रोहिणी आचार्य ने शेयर किया VIDEO, बोलीं- "भांजा है अपने मामा जी की जान"

तेजस्वी यादव ने बीच सड़क पर किया जबरदस्त डांस, बहन रोहिणी आचार्य ने शेयर किया VIDEO, बोलीं- "भांजा है अपने मामा जी की जान"

तेजस्वी यादव बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और राहुल गांधी के साथ मिलकर प्रचार में जुटे हुए हैं। इस दौरान उनके कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें तेजस्वी सड़क पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Tejashwi Yadav- India TV Hindi Image Source : X@ROHINIACHARYA2 तेजस्वी यादव

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में आरजेडी और कांग्रेस मिलकर ताबड़तोड़ प्रचार और रैली करने में जुटे हैं। लालू यादव की बेटी और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और आरजेडी का प्रचार कर रही हैं। इसी कड़ी में रोहिणी ने अपने एक्स हैंडल पर कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें तेजस्वी यादव युवाओं के साथ नाचते दिख रहे हैं।

"भांजा है अपने मामा जी की जान"

रोहिणी आचार्य ने एक वीडियो एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, "सबसे कीमती है चेहरे की प्यारी सी मुस्कान, भांजा है अपने मामा जी की जान।" इसके साथ ही रोहिणी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें तेजस्वी यादव बीच सड़क पर युवाओं के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। 

रोहिणी ने तेजस्वी का एक और वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "पटना मरीन ड्राइव पर मामा- भांजा फन अनलिमिटेड"

रोहिणी ने एक्स पर लिखा, "बिहार के युवा बदलाव चाहते हैं , युवा तेजस्वी की अगुवाई में बढ़ता बिहार चाहते हैं। युवाओं के साथ अनौपचारिक संवाद से उन्हें और बेहतर तरीके से समझने का अवसर प्राप्त होता है और एक नयी ऊर्जा का संचार होता। युवा नेतृत्व, नयी सोच के साथ ही आगे बढ़ेगा बिहार।"

तेजस्वी इन वीडियोज में बिल्कुल हल्के फुल्के अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस दौरान टीशर्ट और लोअर पहन रखा था। 

तेजस्वी ने भी सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

तेजस्वी ने भी अपना वीडियो एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, "गर्मी, बारिश और उमस के बीच कल 16 दिनों तक चली वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हुई। रात्रि में सिंगापुर से आए भांजे ने कहा ड्राइव पर चलें। रास्ते में सड़क पर कुछ युवा साथी कलाकार मिले। वो गाना गा रहे थे, रील्स बना रहे थे। आग्रह करने लगे तो हमने भी हाथ-पैर आजमाए। हम सब सहजता, सरलता और सुगमता के साथ युवाओं की अपेक्षाओं, आकांक्षाओं, सपनों और उम्मीदों संग कदमताल कर जाति-धर्म से ऊपर उठ नए बिहार के निर्माण का संकल्प लेकर सत्ता परिवर्तन करेंगे।"