A
Hindi News बिज़नेस सुंदर पिचाई से पहले निकेश अरोड़ा रहे थे चर्चा में

सुंदर पिचाई से पहले निकेश अरोड़ा रहे थे चर्चा में

नई दिल्ली। भारत में जन्मे सुंदर पिचई रिस्ट्रक्चरिंग के बाद गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के नए सीईओ होंगे। कंपनी के सह-संस्थापक लैरी पेज ने आईआईटी के विद्यार्थी रह चुके पिचई की लगन और समर्पण की सराहना

सुंदर पिचाई से पहले यह...- India TV Hindi सुंदर पिचाई से पहले यह भारतीय रहा चर्चा में, मोटी सैलरी था वजह

नई दिल्ली। भारत में जन्मे सुंदर पिचई रिस्ट्रक्चरिंग के बाद गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के नए सीईओ होंगे। कंपनी के सह-संस्थापक लैरी पेज ने आईआईटी के विद्यार्थी रह चुके पिचई की लगन और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि पिचई कंपनी की कमान संभालें। भारत में सुंदर पिचाई के चर्चा में रहने की मुख्य वजह उनका भारतीय मूल का होना है। इससे पहले भारत में जन्मे और आईआईटी बीएचयू से ग्रैजुएट निकेश अरोड़ा को जापानी टेलिकम्युनिकेशन कंपनी सॉफ्टबैंक कॉर्प ने अपना प्रेजिडेंट नियुक्त किया है। निकेश अपनी मोटी सैलरी के लिए चर्चा में रहे थे। कंपनी ने उन्हें सितंबर 2014 से मार्च 2015 के लिए 850.5 करोड़ रुपए दिए थे। इस हिसाब से निकेश अरोड़ा की महीने की सैलरी 1 अरब 21 करोड़ 50 लाख रुपये है। पहले गूगल में रह चुके 47 वर्षीय निकेश सॉफ्टबैंक कॉर्प में वाइस-प्रेजिडेंट थे, जिन्हें हाल में ही  कंपनी का प्रेजिडेंट और चीफ ऑपरेशन ऑफिसर नियुक्त कर दिया गया।