A
Hindi News बिज़नेस सुंदर पिचाई से पहले निकेश अरोड़ा रहे थे चर्चा में

सुंदर पिचाई से पहले निकेश अरोड़ा रहे थे चर्चा में

नई दिल्ली। भारत में जन्मे सुंदर पिचई रिस्ट्रक्चरिंग के बाद गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के नए सीईओ होंगे। कंपनी के सह-संस्थापक लैरी पेज ने आईआईटी के विद्यार्थी रह चुके पिचई की लगन और समर्पण की सराहना

सॉफ्टबैंक में अपनी नियुक्ति के एक साल से भी कम समय में निकेश ने कंपनी के लिए 200 बिलियन येन (1.67 बिलियन डॉलर) की डील करवा दी है। इसमें इंडियन ऑनलाइन मार्केटप्लेस स्नैपडील और टैक्सी बुकिंग सर्विस ओला कैब्स में निवेश भी शामिल है। निकेश अरोड़ा ने आईआईटी बीएचयू से ग्रैजुशन करने के बाद बॉस्टन कॉलेज से फाइनैंस में मास्टर डिग्री और नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी से एमबीए डिग्री ली है।