A
Hindi News छत्तीसगढ़ VIDEO: सज्जाद को हाथों-हाथ मिली नाबालिग से हैवानियत की सजा, पीले पंजे ने एक झटके में तोड़ दीं अवैध दुकानें

VIDEO: सज्जाद को हाथों-हाथ मिली नाबालिग से हैवानियत की सजा, पीले पंजे ने एक झटके में तोड़ दीं अवैध दुकानें

Raipur Bulldozer Action: रायपुर में नाबालग संग हैवानियत करने के आरोपी सज्जाद अंसारी पर कड़ा एक्शन हुआ है। उसकी अवैध दुकानों को तोड़ दिया गया है।

Raipur bulldozer action- India TV Hindi Image Source : ANI रायपुर में रेप के आरोपी के अवैध ढांचे पर बुलडोजर एक्शन हुआ है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में बुलडोजर एक्शन ने अपराधी को दहला दिया है। यहां नाबालिग बच्ची के साथ कथित दरिंदगी करने वाले हैवान को नगर निगम की टीम ने मजा चखाया है। नगर निगम ने आरोपी सज्जाद अंसारी की बाजार में बनी दुकानों को तोड़ दिया है। रायपुर नगर निगम की टीम पुलिस के साथ पहुंची और आरोपी सज्जाद की अवैध दुकानों पर बुलडोजर चला दिया है।

नगर निगम ने तोड़ीं आरोपी की दुकानों

पुलिस के मुताबिक, उनकी टीम की मौजूदगी में रायपुर नगर निगम ने आज (बुधवार को) सज्जाद अंसारी के अवैध तौर पर बनाए गए ढांचों को ध्वस्त कर दिया है। हाल ही में सज्जाद अंसारी को एक नाबालिग लड़की संग कथित यौन उत्पीड़न के केस में अरेस्ट किया गया था।

मिट्टी में मिला आरोपी का अवैध ढांचा

गौरतलब है कि चार दिन पहले रायपुर नगर निगम ने रेप के आरोपी सज्जाद अंसारी को उसका अवैध ढांचा तोड़ने का नोटिस दिया था। फिर आज (बुधवार को) नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और बुलडोजर चलवाकर सज्जाद के अवैध ढांचों को मिट्टी में मिला दिया।

नियमों को तोड़कर बनाई गई थीं दुकानें

जान लें कि यह केस रायपुर के सिविल लाइन थाना इलाके का है। नगर निगम के अनुसार, सज्जाद अंसारी की दुकानों नगर नियोजन के नियमों का उल्लंघन करके बनाई गई थीं। इसके लिए नोटिस जारी करके जवाब तलब किया गया था। तय समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर ये कार्रवाई की गई।

नाबालिग के साथ ऐसे दिया घटना को अंजाम

आरोप है कि सज्जाद अंसारी ने खाने-पीने का लालच देकर नाबालिग बच्ची को बुलाया था और फिर उसके साथ दरिंदगी की थी। बाद में पीड़िता को दर्द होने पर इसकी जानकारी परिजनों को हुई और फिर वह शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे। फिर पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी सज्जाद को गिरफ्तार किया, कोर्ट में पेश किया और वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें-

IIT कानपुर में 25 साल के PhD छात्र ने किया सुसाइड, 23 दिनों में दूसरी घटना से मचा हड़कंप

राजधानी पटना में हॉस्टल में बमबाजी और गोलीबारी से फैली दहशत, दो छात्र घायल हुए