बिहार की राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सीवी रमन हॉस्टल में मंगलवार की देर रात बमबाजी और गोलीबारी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया हैं। हॉस्टल में छात्रों ने की बमबाजी और फायरिंग से दहशत फैल गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
जैक्सन हॉस्टल के छात्रों पर आरोप
बताया जा रहा है कि इस घटना को जैक्सन हॉस्टल के छात्रों द्वारा अंजाम दिया गया है, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों के अनुसार जैक्सन हॉस्टल के छात्रों ने हॉस्टल परिसर में चार देसी बम फोड़े और कई राउंड फायरिंग की। पुलिस ने मौके से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। बमबाजी के दौरान सीवी रमन हॉस्टल में खड़ी कई बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। दीवारों और कमरों में बम व गोलियों के स्पष्ट निशान मिले हैं।
छात्रा से छेड़खानी पर हुआ था विवाद
इस पूरी घटना में दो छात्र घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पीरबहोर थाना क्षेत्र के कृष्णा घाट के पास जैक्सन हॉस्टल के छात्रों द्वारा एक छात्रा से छेड़खानी की गई थी। विरोध करने पर छात्रों के बीच विवाद बढ़ा, जिसके बाद मंगलवार की देर रात जैक्सन हॉस्टल के छात्रों ने सीवी रमन हॉस्टल पर हमला कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया। एएसपी पटना सिटी, सुल्तानगंज व पीरबहोर थाने की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण में जुट गई है। फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल की टीम भी बुला ली गई है। जैक्सन हॉस्टल में पुलिस की छापेमारी जारी है और कई छात्रों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेराबंद कर दिया है। स्थितीअभी नियंत्रण में है। (रिपोर्ट: बिट्टू कुमार)
ये भी पढ़ें- बिहार में सनकी भतीजे ने सगे चाचा की गला रेतकर हत्या की, चाची को चाकू से गोद डाला, परिवार में हड़कंप
पटना में मिला नाबालिग बच्चे का कटा हुआ सिर, कांप गए लोग, पुलिस मामले की जांच में जुटी