Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. राजधानी पटना में हॉस्टल में बमबाजी और गोलीबारी से फैली दहशत, दो छात्र घायल हुए, पुलिस एक्शन जारी

राजधानी पटना में हॉस्टल में बमबाजी और गोलीबारी से फैली दहशत, दो छात्र घायल हुए, पुलिस एक्शन जारी

बिहार की राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में हॉस्टल में छात्रों ने बमबाजी और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है जिससे दहशत का माहौल पैदा हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Edited By: India TV News Desk
Published : Jan 21, 2026 06:53 am IST, Updated : Jan 21, 2026 07:02 am IST
patna hostel bombing- India TV Hindi
Image Source : REPORTER पटना के हॉस्टल में बमबारी।

बिहार की राजधानी पटना  के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सीवी रमन हॉस्टल में मंगलवार की देर रात बमबाजी और गोलीबारी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया हैं। हॉस्टल में छात्रों ने की बमबाजी और फायरिंग से दहशत फैल गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

जैक्सन हॉस्टल के छात्रों पर आरोप

बताया जा रहा है कि इस घटना को जैक्सन हॉस्टल के छात्रों द्वारा अंजाम दिया गया है, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों के अनुसार जैक्सन हॉस्टल के छात्रों ने हॉस्टल परिसर में चार देसी बम फोड़े और कई राउंड फायरिंग की। पुलिस ने मौके से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। बमबाजी के दौरान सीवी रमन हॉस्टल में खड़ी कई बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। दीवारों और कमरों में बम व गोलियों के स्पष्ट निशान मिले हैं।

छात्रा से छेड़खानी पर हुआ था विवाद

इस पूरी घटना में दो छात्र घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पीरबहोर थाना क्षेत्र के कृष्णा घाट के पास जैक्सन हॉस्टल के छात्रों द्वारा एक छात्रा से छेड़खानी की गई थी। विरोध करने पर छात्रों के बीच विवाद बढ़ा, जिसके बाद मंगलवार की देर रात  जैक्सन हॉस्टल के छात्रों ने सीवी रमन हॉस्टल पर हमला कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया। एएसपी पटना सिटी, सुल्तानगंज व पीरबहोर थाने की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण में जुट गई है। फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल की टीम भी बुला ली गई है। जैक्सन हॉस्टल में पुलिस की छापेमारी जारी है और कई छात्रों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेराबंद कर दिया है। स्थितीअभी  नियंत्रण में है। (रिपोर्ट: बिट्टू कुमार)

ये भी पढ़ें- बिहार में सनकी भतीजे ने सगे चाचा की गला रेतकर हत्या की, चाची को चाकू से गोद डाला, परिवार में हड़कंप

पटना में मिला नाबालिग बच्चे का कटा हुआ सिर, कांप गए लोग, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement