बिहार की राजधानी पटना में क्राइम कंट्रोल होने का नाम नहीं ले रहा है। अब पटना से एक और दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, राजधानी के नदी थाना क्षेत्र इलाके में सोमवार की रात एक नाबालिग बच्चे का कटा हुआ सिर सड़क पर से बरामद किया गया है। पुलिस ने कटे हुए सिर को कब्जे में ले लिया है और मामले में आगे की जांच कर रही है।
नर बली से जुड़ा हो सकता है मामला
जिस तरीके से बच्चे का सिर कटा हुआ है, इससे पता चलता है कि नाबालिग बच्चे की हत्या बदमाशों द्वारा की गई होगी। इस हत्याकांड को देखकर ग्रामीण कांप गए हैं। स्थानीय नागरिकों ने आशंका जाहिर की है कि यह मामला नर बली से जुड़ा हो सकता है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय नदी थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कटे हुए सिर को जब्त कर के जांच के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस अधिकारी पर अपर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया है कि बच्चे की हत्या किसी तेज हथियार से की गई होगी। आसपास की जगह की तलाश की जा रही है। कटा हुआ सिर जहां से मिला है इसके अगल-बगल के इलाके की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा कटे हुए सिर के नीचे के हिस्से की भी तलाश की जा रही है। मनोवैज्ञानिक तरीके से जांच के लिए टीम को बुलाया गया है।
सिर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई
पुलिस द्वारा बताया गया है कि पटना में नदी थाना क्षेत्र इलाके में मिले बच्चे के कटे हुए सिर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने कहा है कि मामले में हर बिंदु पर तहकीकात की जा रही है। आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज की भी तलाश की जा रही है। लापता बच्चों के बारे में थाने से पता लगाया जा रहा है। (रिपोर्ट: बिट्टू कुमार)