A
Hindi News क्राइम महिला जज का बैग छीनना लुटेरे को पड़ा भारी, पुलिस ने खंगाल दिए क्राइम रिकॉर्ड

महिला जज का बैग छीनना लुटेरे को पड़ा भारी, पुलिस ने खंगाल दिए क्राइम रिकॉर्ड

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई और टेक्निकल एवं ह्यूमन सर्विलांस की मदद से वारदात को अंजाम देने वाले दिलशाद और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीती 7 मार्च को गुलाबी बाग इलाके में दो बदमाशों ने एक महिला जज को निशाना बनाया। बदमाशों ने महिला से उसका बैग छीना और मौके से फरार हो गए। वारदात के दौरान महिला जज को बदमाशों ने धक्का दिया, जिसके कारण उन्हें चोट आई है। 

वारदात को अंजाम देने वालों को दबोचा

पुलिस के मुताबिक, महिला जज के बैग में तकरीबन 8 हजार रुपये, एटीएम कार्ड और कुछ जरूरी दस्तावेज थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई और टेक्निकल एवं ह्यूमन सर्विलांस की मदद से वारदात को अंजाम देने वाले दिलशाद और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।

एक आरोपी पर पहले से 10 मुकदमे हैं दर्ज

पुलिस का कहना है कि दिलशाद पर पहले से 10 मुकदमे दर्ज हैं, तो वहीं राहुल ने पहली बार लूट को अंजाम दिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, एटीएम कार्ड और 4500 रुपये बरामद कर लिए हैं।

ये भी पढ़ें- 

अब पंजाब पुलिस शादियों में बजाएगी बैंड, कोई भी करा सकता है बुकिंग, 1 घंटे की इतनी है फीस

'लिखकर दो कि रास्ते में गोली नहीं मारोगे', एनकाउंटर के डर से कांपा कैदी, बोला- योगी ने कौन सी बूटी सुंघाई है

Latest Crime News